लव कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक महिला कन्या पुरुष

वृश्चिक
Kundli Matching
कन्या

इस संबंध की सफलता की पूरे समाज में चर्चा होती है। कन्या को रहस्यमयी वृश्चिक बहुत पसंद आता है। सभी राशियों में से केवल कन्या ही वृश्चिक की चिंता करने की आदत का समाधान ढूँढ सकते हैं। वृश्चिक भी अपने शर्तरहित प्यार के बल पर कन्या के डर व चिंता को हल कर लेते हैं। वृश्चिक में बात को समझने की विलक्षण क्षमता होती है तथा वो बात को बढ़ने से पहले ही समझ कर उससे दूर हो जाते हैं। ये दोनों ही एक दूसरे की मजबूतियों व कमियों को अच्छी तरह से समझते हैं। कन्या की छोटी-छोटी बातों पर समीक्षा करने की आदत वृश्चिक को भी हस्तांतरित हो जाती है। अगर कन्या राशि की महिला वृश्चिक के अहम् को ठेस ना पहुंचाए तो ये संबंध बहुत लंबे समय तक चल सकता है। जहाँ तक सैक्स का सवाल है, दोनों को ही समझौते करने पड़ते हैं। यहां जो परेशानी आती है वो भावनात्मक होती है। वृश्चिक जहाँ अपनी भावनाओं को बढ़-चढ़ कर बताने में यकीन रखते हैं वहीं कन्या इन्हें छिपा जाते हैं। इन दोनों को एक दूसरे से कई सबक लेने चाहिए। पहले भी कई लोगों ने आप को अपने दिल से सोचने पर मजबूर किया है, लेकिन सफल नहीं हो सके। लेकिन, वृश्चिक महिला के साथ के चलते कन्या पुरुष फिर से कोशिश करने को तैयार हो जाते हैं। इसी तरह इससे पहले भी कई लोगों नें आप को अपनी बात को खुल कर कहने को प्रेरित किया है, लेकिन वो सफल नहीं हो सके। लेकिन कन्या पुरुष के साथ वो इस दिशा में कदम बढ़ाने को भी तैयार हो जाते हैं। ऐसा शायद इसलिए है कि हम उन से सीखने को हमेशा तैयार रहते हैं जिन्हें हम प्यार करते हैं।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें