कुंभ करियर राशिफल 2023

कुंभ करियर राशिफल 2023

कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध उनकी कुंडली के पंचम और अष्टम भाव के स्वामी होकर 7 फरवरी तक एकादश भाव में गोचर करेंगे। जिसके फलस्वरूप जो विद्यार्थी अपनी शिक्षा समाप्त कर नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें इस अवधि में सफलता मिलने के आसार रहेंगे। उन्हें आमदनी का स्रोत मिलेगा। जो जातक इस अवधि में प्रशासनिक सेवाओं के लिए परीक्षा दे रहे हैं, उनके लिए भी यह समय फलदायी रहेगा। 7 फरवरी से 27 फरवरी तक बुध आपकी कुंडली के द्वादश भाव में गोचर करेंगे, यहां बुध की स्थिति कुछ ज्यादा अच्छी नहीं मानी गयी है इसलिए इस अवधि में आपको मानसिक तनाव बढ़ सकता है। इस अवधि में शारीरिक समस्याओं के चलते आप परीक्षा में ध्यान नहीं दे पाएंगे। इसके साथ ही आप परीक्षा के लिए पूर्ण रूप से तैयार भी नहीं हो पाएंगे, जिसके चलते परिणाम भी नकारात्मक आ सकते हैं।

23 फरवरी से 16 मार्च तक बुध आपकी कुंडली के प्रथम भाव में गोचर करेंगे, यहां उनकी युति शनि के साथ रहेगी। क्योंकि शनि के साथ बुध का मित्रता वाला नाता है, इसलिए इस अवधि में विद्यार्थियों की एकाग्रता में वृद्धि होगी, क्योंकि शनि एकाग्रता और धैर्य के प्रतीक हैं, इस कारण इस अवधि में आप जो भी शिक्षा ग्रहण करेंगे, वह आपके लिए फलदायी रहेगी। यदि आप इस अवधि में कोई परीक्षा देने वाले हैं, तो उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी।

16 मार्च से 31 मार्च तक बुध आपकी कुंडली के द्वादश भाव में गोचर करेंगे, इस अवधि में बुध अपनी नीच राशि में उपस्थित होंगे। इस अवधि में आपको भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती हैं। आप दिमागी तौर पर भ्रमित रह सकते हैं अर्थात इस अवधि में आपकी समझ आपका साथ नहीं देगी। 31 मार्च से 7 जून तक बुध आपकी कुंडली के तृतीय भाव में गोचर करेंगे, इस अवधि में कुछ क्षणों के लिए बुध की राहु से युति रहेगी। इस कारण 15 अप्रैल तक आप थोड़ा भ्रमित अवस्था में ही रहेंगे। 15 अप्रैल से 7 जून तक आपका भ्रम दूर होने लगेगा तथा आपको स्पष्टता आने लगेगी। इस अवधि में आपकी बौद्धिक क्षमता बढ़ेगी और आपका पराक्रम भी बढ़ेगा।

7 जून से 24 जून तक का समय उन जातकों के लिए बेहद लाभदायक रहेगा, जो जातक कला के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। जो जातक शोध, व्यापार तथा हस्तकला के क्षेत्र से संबंध रखते हैं, उनके लिए यह समय बेहद लाभकारी रहेगा। उन्हें कोई बड़ी उपलब्धि प्राप्त हो सकती है। 24 जून से 8 जुलाई तक बुध आपकी कुंडली के पंचम भाव में गोचर करेंगे, यह समय उन विद्यार्थियों के लिए बेहद लाभकारी रहेगा। जो उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं। जो जातक वकालत, चिकित्सा, और विज्ञान के क्षेत्र में शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें इस अवधि में अच्छे कॉलेज में प्रवेश मिल सकता है। यह समय उन सभी विद्यार्थियों के लिए लाभकारी रहेगा। इसके साथ ही जो जातक अध्यापक बनने के लिए परीक्षा दे रहे हैं, उनके लिए भी यह समय सर्वश्रेष्ठ रहेगा।

8 जुलाई से 25 जुलाई तक बुध आपकी कुंडली के छठवें भाव में गोचर करेंगे, इस अवधि में आपकी बौद्धिक क्षमता बढ़ेगी और इस अवधि में जातक जो भी परीक्षा देंगे, उसमें उनको सफलता प्राप्त होगी। क्योंकि छठवां घर बुध का अपना घर है। इस घर में आते ही बुध पूर्णतया सहज महसूस करते हैं जिसके फलस्वरूप जातक में इंटेलिजेंसी बढ़ती है। 25 जुलाई से 1 अक्टूबर तक बुध आपकी कुंडली के सप्तम भाव में गोचर करेंगे, यहां भी बुध बहुत सहज महसूस करते हैं, क्योंकि बुध आपकी कुंडली के पंचम भाव के स्वामी हैं इसलिए इस अवधि में आपको अनेक उपलब्धियां प्राप्त हो सकती हैं। आपकी बौद्धिक क्षमता में बढ़ोतरी होगी। जो जातक सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सफलता प्राप्त होगी। जो जातक उच्च स्तरीय परीक्षा देना चाहते हैं, उनके लिए भी यह समय सौभाग्यशाली रहेगा। जो जातक वाणिज्य, प्रशासनिक सेवाओं से संबंधित शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, उनके लिए यह समय अति लाभकारी रहेगा।

1 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक बुध आपकी कुंडली के अष्टम भाव में गोचर करेंगे, जिसके फलस्वरूप उन विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त होगी, जो विज्ञान, गोपनीयता तथा चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। 19 अक्टूबर से 6 नवंबर तक बुध आपकी कुंडली के नवम भाव में गोचर करेंगे, इस अवधि में सकारात्मक प्रभाव बरकरार रहेंगे तथा यह समय सामान्य रहेगा। जो जातक विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें इस अवधि में सफलता प्राप्त होगी। 6 नवंबर से 27 नवंबर तक बुध आपकी कुंडली के दशम भाव में गोचर करेंगे, इस अवधि में जो जातक आर्मी, नेवी, एयरफोर्स या पुलिस विभाग में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें सफलता प्राप्त हो सकती है, यह समय उनके लिए श्रेष्ठ रहेगा। 22 नवंबर से 30 दिसंबर तक बुध आपकी कुंडली के एकादश भाव में गोचर करेंगे, जिसके चलते उन विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त होगी ,जो विदेश जाने के लिए परीक्षा दे रहे हैं। अर्थात विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं।

उपाय:-

  • रोज दोपहर 1:00 से 2:00 बजे के बीच 108 बार “ओम ब्राम ब्रीम ब्रौं सः बुधाय नमः” मंत्र का जाप करें व लगातार नौ बुधवार गाय को अपने हाथों से हरा चारा खिलाएं।
  • 43 दिन लगातार फिटकरी से अपने दांत साफ करें।

✍️ By- टीम एस्ट्रोयोगी

2023 में प्रेम, करियर, नौकरी या व्यापार एवं आर्थिक समस्याओं के लिए ज्योतिष मार्गदर्शन हेतु एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य से परामर्श करें।
अपनी राशि के वार्षिक राशिफल 2023 को और अधिक विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक करें।
कुंभ राशिफल 2023 कुंभ प्रेम राशिफल 2023 कुंभ वित्त राशिफल 2023 कुंभ पारिवारिक राशिफल 2023

अपनी राशि के वार्षिक राशिफल 2023 को और अधिक विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक करें।

कुंभ राशिफल 2023

और पढ़ें...

कुंभ प्रेम राशिफल 2023

और पढ़ें...

कुंभ वित्त राशिफल 2023

और पढ़ें...

कुंभ पारिवारिक राशिफल 2023

और पढ़ें...