कुंभ राशिफल 2023

कुंभ राशिफल 2023

कुंभ राशि के जातकों के लिए यह वर्ष मिलाजुला परिणाम लेकर आएगा। जहां एक तरफ आपको कई उपलब्धियां हासिल होंगी, वहीं, दूसरी तरफ स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रहेगी। मन में अजीब सी अशांति बनी रहेगी। सब कुछ होते हुए भी मन में घबराहट रहेगी कि कहीं यह सब चला न जाए। इस वर्ष शनि आपकी कुंडली के लग्न में विराजमान रहेंगे, जिस वजह से अंजाना सा खौफ आपको घेरे रहेगा। इस वर्ष शनि आपकी कुंडली के द्वादश तथा प्रथम भाव के स्वामी होकर प्रथम भाव में ही विराजमान होंगे, जिसके चलते आपको अत्यधिक धन लाभ होगा और शारीरिक तंदुरुस्ती भी बनी रहेगी। जो जातक लंबे समय से बीमारियों से जूझ रहे थे, उन्हें इस वर्ष राहत प्राप्त होगी। इस वर्ष कारोबार में बरकत होगी, परंतु गति थोड़ी धीमी बनी रहेगी। धन लाभ भी अत्यधिक होगा, परंतु गति धीमी रहेगी। इस वर्ष आप जीवन में स्थिरता का अनुभव करेंगे।

जो जातक धन कमाने के लिए अपने परिवार को छोड़कर दूर रहते हैं, उन्हें पुनः वापस परिवार के साथ रहने का मौका मिलेगा। जो जातक विवाह के इच्छुक हैं, उन्हें थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि शनि की पूर्ण दृष्टि आपकी कुंडली के सप्तम भाव पर है, जो कि विलंब की स्थिति को जन्म देता है, इसलिए आपका विवाह वर्ष के अंत में हो सकता है। वहीं, गुरु आपकी कुंडली के द्वितीय भाव में गोचर करेंगे, जिसके फलस्वरूप आपको धन में वृद्धि देखने को मिलेगी। आपके पराक्रम में भी वृद्धि होगी। कोई भी आपकी बात को गलत साबित नहीं कर पाएगा और न ही उसका विरोध करेगा। इस अवधि में आपको अपने पूर्वजों की तरफ से धन प्राप्त हो सकता है, यह स्थिति 22 अप्रैल तक बनी रहेगी। गुरु के द्वितीय भाव में मौजूदगी आपको मधुर भाषी बनाएगी। जिसके फलस्वरूप लोग आपकी कही बातों से प्रेरित होंगे तथा आप प्रशंसा का पात्र बनेंगे। लोगों को आपकी कही हुईं बातों में देवत्व महसूस होगा।

इस वर्ष आप पर ईश्वरीय कृपा बनी रहेगी। धार्मिक क्रियाकलापों में आपका रुझान बढ़ेगा और आपका ईश्वर के प्रति समर्पण भाव भी बढ़ेगा। 22 अप्रैल के बाद बृहस्पति आपकी कुंडली के तृतीय भाव में गोचर करेंगे, जहां उनकी युति राहु के साथ होगी, इस अवधि में आपके कामों में रुकावट आ सकती है तथा मनोबल भी टूट सकता है। क्योंकि आपके कार्यों में विलंब होगा। इस अवधि में जायदाद को लेकर आपके छोटे भाई-बहनों के साथ संबंध विच्छेद भी हो सकते हैं, यह स्थिति 30 अक्टूबर तक रहेगी। 30 अक्टूबर के बाद आपके भाई-बहनों के साथ संबंध सुधरेंगे तथा आपका मनोबल बढ़ेगा। आपके रुके हुए काम पुनः बनने लगेंगे। क्योंकि इस वर्ष राहु आपकी कुंडली के तृतीय भाव में गोचर करेंगे। जिसके फलस्वरूप आप राजनीति में निपुण बनेंगे। जो लोग राजनीति से जुड़े हुए हैं, उनके लिए यह समय बेहद उपयोगी साबित होगा।

अक्टूबर में राहु और केतु राशि परिवर्तन कर आपकी कुंडली के दूसरे और अष्टम भाव में गोचर करेंगे। आपको अचानक धन प्राप्ति होगी। आप अपनी जुबान के दम पर वाहवाही बटोरेंगे। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ हो सकता है। इस दौरान आपको अपने खानपान पर ध्यान रखने की आवश्यकता होगी, अन्यथा आपको अपने स्वास्थ्य पर धन खर्च करना पड़ सकता है तथा शारीरिक कष्ट झेलना पड़ सकता है।

वर्ष के अंतिम तीन माह में आपका भाग्य पूर्णता आपका साथ देगा। कहीं से अचानक कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है, जो कि आपकी आमदनी से जुड़ी हो सकती है। जो लोग प्रमोशन की उम्मीद लगा कर बैठे हैं, उन्हें बहुत अच्छा प्रमोशन मिल सकता है। इस समय आप पर ईश्वरीय कृपा बनी रहेगी, जिसके फलस्वरूप आपकी मनोकामना पूर्ण होगी। इस अवधि में आपको लॉटरी, जुआ, सट्टा आदि से धन लाभ हो सकता है, अक्टूबर से दिसंबर के बीच अपनी दिमागी सूझबूझ के चलते आप हर मुसीबत को सुलझाने में सक्षम होंगे। जो जातक कला के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उन्हें इन तीन माह में प्रसिद्धि प्राप्त हो सकती है।

✍️ By- टीम एस्ट्रोयोगी

2023 में प्रेम, करियर, नौकरी या व्यापार एवं आर्थिक समस्याओं के लिए ज्योतिष मार्गदर्शन हेतु एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य से परामर्श करें।
अपनी राशि के वार्षिक राशिफल 2023 को और अधिक विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक करें।
कुंभ करियर राशिफल 2023 कुंभ वित्त राशिफल 2023 कुंभ पारिवारिक राशिफल 2023 कुंभ प्रेम राशिफल 2023

अपनी राशि के वार्षिक राशिफल 2023 को और अधिक विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक करें।

कुंभ करियर राशिफल 2023

और पढ़ें...

कुंभ वित्त राशिफल 2023

और पढ़ें...

कुंभ पारिवारिक राशिफल 2023

और पढ़ें...

कुंभ प्रेम राशिफल 2023

और पढ़ें...