- Home
- Rashifal2023
- Vrishchik rashifal 2023
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह वर्ष बहुत भाग्यशाली रहने वाला है। उन्हें हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी। प्रेम प्रसंगों की बात करें या बात करें या फिर शिक्षा की। दोनों ही मामलों में सफलता प्राप्ति की उम्मीद बहुत ज्यादा रहेगी। इस वर्ष शनि आपकी कुंडली के तृतीय और चतुर्थ भाव के स्वामी होकर चतुर्थ भाव में ही विराजमान होंगे। जिसके फलस्वरूप जातक को भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। जो व्यक्ति प्रॉपर्टी या गाड़ी खरीदना चाहते हैं, उनकी यह इच्छा इस वर्ष पूरी हो सकती है। जो व्यक्ति विदेश जाने की इच्छा रखते हैं, उनकी यह इच्छा इस वर्ष पूरी होगी। जो लोग स्थाई तौर पर विदेश में रहना चाहते हैं, उन्हें भी सफलता प्राप्त होगी। चतुर्थ भाव के शनि की पूर्ण दृष्टि आपकी कुंडली में दशम भाव यानी कार्यक्षेत्र पर होगी, जिस कारणवश आपको कारोबार में उन्नति देखने को मिलेगी।
जीवन में स्थिरता देखने को मिलेगी। यह अवधि आपकी आमदनी में इतनी बढ़ोतरी देगी, कि इस वर्ष में आप जायदाद बनाने का प्रयास करेंगे और सफलता प्राप्त करेंगे। इस वर्ष आपके मान-सम्मान में वृद्धि देखने को मिलेगी तथा आप सराहना के पात्र बनेंगे। वर्ष की शुरुआत में छोटे भाई-बहनों के साथ थोड़ी खींचातानी रह सकती है, परंतु फरवरी से सब कुछ सामान्य हो जाएगा तथा आपको अपने भाई-बहनों का पूर्ण प्यार प्राप्त होगा।
इस वर्ष राहु-केतु आपकी कुंडली के छठवें और बारहवें घर में गोचर करेंगे, जिसके परिणाम स्वरूप यह दोनों ग्रह उच्च का प्रभाव देंगे और अपनी नकारात्मकता त्याग देंगे, जिसके परिणाम स्वरूप आपको सभी ग्रहों के शुभ फलों की प्राप्ति होगी। इस अवधि में आपको रुका हुआ धन प्राप्त होगा, जो लोग पिछले कई समय से कर्ज की स्थिति में बने हुए हैं, वह इस वर्ष कर्ज मुक्त होंगे। जिन जातकों को अनजाना भय लगा रहता है, उन्हें इस वर्ष राहत महसूस होगी। केतु आपके द्वादश भाव में गोचर करेंगे, जिसके चलते आपको विदेश यात्रा का सुख प्राप्त होगा। तथा यह स्थिति आपको आध्यात्म की तरफ अग्रसर करेगी।
यदि आप किसी लंबी बीमारी से जूझ रहे हैं, तो इस वर्ष आपको उस बीमारी से राहत प्राप्त होगी। अक्टूबर 2023 से राहु व केतु राशि परिवर्तन कर मीन और कन्या राशि में गोचर करेंगे। जिसके फलस्वरूप आपको अचानक धन प्राप्ति होगी। आपको रुका हुआ पैसा मिल सकता है तथा आय के नए स्तोत्र बन सकते हैं। ऐसी स्थिति में धन कमाने के लिए आपको अपने जन्मस्थान से दूर जाना पड़ सकता है, जो कि आपके लिए फलदायी रहेगा। ऐसी स्थिति में विदेश जाकर धन अर्जित करने के योग बन रहे हैं।
इस वर्ष देव गुरु बृहस्पति आपकी कुंडली के दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी होकर पंचम भाव में ही गोचर करेंगे तथा अप्रैल के बाद छठवें भाव में गोचर करेंगे। जिसके फलस्वरूप अप्रैल तक आपको धन आगमन में वृद्धि महसूस हो सकती है। आपका भाग्य आपका साथ देगा। शिक्षा के लिए नए विकल्प खुलेंगे। जो जातक शिक्षा ग्रहण करने के लिए विदेश जाना चाहते हैं, उनके लिए यह समय विशेषकर लाभकारी रहेगा। जिन जातकों का रुझान गुप्त विद्याओं या शोध की तरफ है, उन्हें इस अवधि में अत्यधिक सफलता प्राप्त होगी। इस समय आपको नाम तथा शोहरत प्राप्त होगी। इस अवधि में आपकी इच्छाएं बढ़ सकती हैं, जिससे आपका मनोबल बढ़ेगा तथा आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
मई 2023 से गुरु बृहस्पति छठवें भाव में गोचर करेंगे। जिसके फलस्वरूप आपको धन संबंधित कोई भी निर्णय पूरी तरह से सोच-विचार कर ही लेना होगा, अन्यथा आपको धन हानि हो सकती है, क्योंकि दिया हुआ धन वापस नहीं आएगा। 22 अप्रैल से देव गुरु बृहस्पति राहु के साथ युति बनाकर आपके छठवें घर में विराजमान रहेंगे, जिसके चलते शत्रुओं पर विजय तो प्राप्त होगी ही इसके साथ ही आपको आर्थिक लाभ भी होगा, परंतु शारीरिक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है। आपको रक्त तथा सांस संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 30 अक्टूबर तक यह गुरु चांडाल दोष की स्थिति आपकी कुंडली के छठवें भाव में बनी रहेगी, जिसके चलते निरंतर छोटी-मोटी बीमारी आपको लगती रहेंगी। 30 अक्टूबर के बाद यह गुरु चांडाल दोष की स्थिति भंग होगी तथा आपको कुछ राहत मिलेगी।
✍️ By- टीम एस्ट्रोयोगी
2023 में प्रेम, करियर, नौकरी या व्यापार एवं आर्थिक समस्याओं के लिए ज्योतिष मार्गदर्शन हेतु एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य से परामर्श करें।