मेष राशिफल 2023

मेष राशिफल 2023

इस वर्ष शनि आपकी कुंडली के दसवें और ग्यारहवें भाव के स्वामी होकर ग्यारहवें भाव में गोचर करेंगे, जिसके परिणाम बेहद सुखद रहने वाले हैं तथा इस वर्ष देव गुरु बृहस्पति के नवम और बारहवें भाव के स्वामी होकर बारहवें और प्रथम भाव में गोचर करेंगे, जिससे आपको मिले-जुले परिणाम देखने को मिलेंगे। इस वर्ष राहु और केतु आपकी कुंडली के प्रथम और सप्तम भाव में गोचर करेंगे, जिसके फलस्वरूप आपको मिले-जुले प्रभाव रहेंगे।जहां एक तरफ आपको विदेश भ्रमण का अवसर मिलेगा, वहीं दूसरी तरफ आपको वैवाहिक जीवन में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि आपको संयम से काम लेना होगा, यह स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी।

मेष राशि के जातकों के लिए साल 2023 में गुरु आपकी कुंडली के बारहवें घर में गोचर करेंगे, इस कारण उनके खर्चे बड़े होंगे और विदेश यात्रा के योग खुलेंगे। यहां पर बृहस्पति की उपस्थिति आपकी सेहत पर खर्चा करवा सकती है। नवम और बारहवें भाव के स्वामी होने की वजह से इस साल कुछ समय के लिए आपका भाग्य आपका साथ नहीं देगा। यह अवधि छोटी होगी, इसलिए चिंता करने जैसी कोई बात नहीं होगी।। इस दौरान विदेश यात्रा तो होगी लेकिन उस विदेश यात्रा से अधिक लाभ होने की आशंका कम ही रहेगी, हालांकि अप्रैल के बाद आपके खर्चों पर नियंत्रण होगा क्योंकि आपके बृहस्पति, राशि परिवर्तन कर मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे, जिसके परिणाम स्वरूप आपका खर्चों पर नियंत्रण होगा। आपमें  संयम आएगा। आपका भाग्य उदय होगा। आपकी सेहत में सुधार होगा। 22 अप्रैल के बाद आपके जीवन में बेहतरीन सुधार आएगा।

जो लोग पिछले 1 वर्ष से शारीरिक कष्ट एवं आर्थिक हानि से जूझ रहे थे, उनको बहुत बड़ी राहत मिल सकती है। जो लोग शादी के लिए पार्टनर तलाश रहे हैं, उनकी तलाश पूरी हो सकती है, 20 सितंबर से पहले उनकी शादी फिक्स हो सकती है, क्योंकि गुरु की दृष्टि सप्तम भाव पर रहेगी। जो लोग पार्टनरशिप में कोई काम करना चाहते हैं, उनके लिए यह समय बेहतरीन रहेगा। उनके पार्टनर का उन्हें पूर्ण सहयोग मिलेगा। शनि आपके कर्म क्षेत्र और आमदनी भाव के स्वामी होकर आमदनी भाव में ही विराजमान होंगे, क्योंकि शनि की प्रवृत्ति है कि, वह जहां विराजमान होते हैं, वहां के फलों को बढ़ा देते हैं। इसलिए शनि इस वर्ष आपके इच्छापूर्ति के स्थान पर रहेंगे, जिसके फलस्वरूप आपकी इच्छाएं पूर्ण होंगी तथा आमदनी के नए स्तोत्र आपको प्राप्त होंगे। जो जातक नौकरी ढूंढ रहे हैं, उन्हें इस वर्ष नौकरी प्राप्त होगी। जो जातक कोई नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं, उन्हें इस वर्ष नया व्यवसाय शुरू करने के लिए बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे। नए व्यवसाय में लाभ भी प्राप्त होगा।  इस वर्ष शनि की स्थिति बेहद लाभकारी होने के कारण आपको अत्यधिक धन लाभ प्राप्त होगा। आपके जीवन में स्थिरता आएगी। जो जातक अपने व्यापार या नौकरी की स्थिरता से परेशान थे, उन्हें इस वर्ष स्थिरता प्राप्त होगी।

इस वर्ष राहु और केतु का आपके प्रथम और सप्तम भाव में गोचर करना, आपके पारिवारिक जीवन में थोड़ा संघर्ष ला सकता है। आपके, अपने पार्टनर के साथ वाद-विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है। आपके बीच गलतफहमियां जन्म ले सकती हैं। इस अवधि में आपको विदेश गमन के अवसर जरूर प्राप्त होंगे तथा यह अवधि व्यापार और नौकरी के लिए भी अत्यधिक लाभकारी रहने वाली है, क्योंकि राहु केतु इस वर्ष अक्टूबर तक आपको धन वृद्धि तो अवश्य देंगे।

राहु की उपस्थिति मेष राशि में होने की वजह से आपके चंद्र, राहु से पीड़ित रहेंगे, जिस कारण इस वर्ष आपका मन परेशान रह सकता है। आपको अपनी माता को लेकर चिंता बनी रह सकती है या आप की माता की वजह से आपके शादीशुदा जीवन में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। इस वर्ष आपको एक चीज का खास ध्यान रखना होगा कि आपको अपना धन किसी को उधार नहीं देना है, अन्यथा आपका धन फंस सकता है और आप को आर्थिक नुकसान होने की भी संभावना बन सकती है। इस वर्ष अक्टूबर तक आपको शारीरिक कष्टों का भी सामना करना पड़ सकता है, और शारीरिक समस्याओं के चलते आपका धन खर्च भी हो सकता है, परंतु अक्टूबर के बाद स्थिति सामान्य रहेगी।

जो जातक विवाह योग्य हो चुके हैं, उनके लिए इस वर्ष के अंतिम 2 माह लाभकारी रहेंगे। नवंबर, दिसंबर में आपका विवाह तय हो सकता है।

✍️ By- टीम एस्ट्रोयोगी

2023 में प्रेम, करियर, नौकरी या व्यापार एवं आर्थिक समस्याओं के लिए ज्योतिष मार्गदर्शन हेतु एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य से परामर्श करें।
अपनी राशि के वार्षिक राशिफल 2023 को और अधिक विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक करें।
मेष प्रेम राशिफल 2023 मेष करियर राशिफल 2023 मेष वित्त राशिफल 2023 मेष पारिवारिक राशिफल 2023

अपनी राशि के वार्षिक राशिफल 2023 को और अधिक विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक करें।

मेष प्रेम राशिफल 2023

और पढ़ें...

मेष करियर राशिफल 2023

और पढ़ें...

मेष वित्त राशिफल 2023

और पढ़ें...

मेष पारिवारिक राशिफल 2023

और पढ़ें...