मेष पारिवारिक  राशिफल 2023

मेष पारिवारिक राशिफल 2023

मेष राशि के जातकों के लिए पारिवारिक दृष्टिकोण से वर्ष 2023 काफी अच्छा रहने वाला है। इस अवधि में शनि आपके दशम और एकादश भाव के स्वामी होकर एकादश भाव में गोचर करेंगे, जिसके फलस्वरूप इस अवधि में विशेषकर आपके पिता को कार्य क्षेत्र में पदोन्नति प्राप्त हो सकती है। आपके पिता के साथ आपके संबंधों में मधुरता आएगी। इस अवधि में आपके बड़े भाई-बहनों का आपके साथ स्नेह बढ़ेगा तथा आपको अपने बड़े भाई-बहनों का सहयोग प्राप्त होगा। आपके आमदनी के नए रास्ते खुलेंगे। जिन जातकों को अपने बड़े भाई-बहनों से अपने करियर में मार्गदर्शन की जरूरत महसूस होगी, उन्हें मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इस अवधि में आपके छोटे भाई-बहनों के साथ थोड़ा मनमुटाव रह सकता है। विशेषकर मार्च महीना छोटे भाई-बहनों के लिए कष्टकारी रह सकता है। उन्हें कुछ शारीरिक समस्याओं से जूझना पड़ सकता है तथा आपसे उनके मनमुटाव की स्थिति बनती दिख रही है। आपकी कही हुई कुछ बातें उनको चोट पहुंचा सकती हैं। हालांकि यह मनमुटाव की स्थिति कुछ क्षणों की ही होगी। मार्च के बाद स्थिति सामान्य होगी तथा जून से आपके और आपके छोटे भाई-बहनों के बीच चल रहा तनाव समाप्त हो जाएगा।

मेष राशि के जातकों को वर्ष की शुरुआत में कोई बड़ी खुशखबरी प्राप्त हो सकती है। 13 मार्च तक मंगल आपके द्वितीय भाव में गोचर करेंगे, जिसके फलस्वरूप आपको धन लाभ के योग बनते हैं। यदि आप नौकरी पेशा हैं, तो आप को पदोन्नति मिल सकती है। जिस वजह से आपके परिवार में खुशनुमा माहौल स्थापित होगा। मेष राशि के जातकों के लिए 30 मई से 7 जुलाई तक का समय काफी लाभकारी सिद्ध होगा। इस अवधि में घर में खुशियों का माहौल होगा तथा किसी भौतिक सुख की प्राप्ति होगी। यह वर्ष केवल आपके परिवार के बुजुर्गों के लिए कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहेगा, क्योंकि इस अवधि में आपके बृहस्पति अप्रैल तक द्वादश भाव में गोचर करेंगे।

इस अवधि में बुजुर्गों की सेहत पर धन खर्च हो सकता है तथा परिवार में परेशानी का माहौल रह सकता है। परंतु अप्रैल के बाद स्थिति में सुधार होगा तथा बुज़ुर्ग तंदुरुस्त होंगे। वही अप्रैल से अक्टूबर तक गुरु आप के प्रथम भाव में राहु के साथ गोचर करेंगे, जिसके फलस्वरूप आपको अपने दादा-दादी की तरफ से सहयोग में कमी महसूस होगी। जिस वजह से आप थोड़े परेशान रह सकते हैं, परंतु अक्टूबर के बाद स्थिति में सुधार होगा। राहु और बृहस्पति की युति भंग हो जाएगी, जिसके फलस्वरूप आपके दादा-दादी की तरफ से आपको आर्थिक सहायता प्राप्त होगी तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त होगा। क्योंकि आपके राहु अक्टूबर माह तक प्रथम भाव में गोचर करेंगे, जिसके फलस्वरूप आपका स्वभाव थोड़ा स्वार्थी हो जाएगा तथा आप सर्वप्रथम स्वयं के बारे में सोचेंगे। कई बार आप अपने जीवनसाथी की जरूरतों को भी अनदेखा करेंगे, जिसके चलते आपका अपने जीवनसाथी के साथ मनमुटाव हो सकता है। परंतु यह स्थिति केवल अक्टूबर तक रहेगी। अक्टूबर के बाद राहु आपके द्वादश भाव में गोचर करेंगे, जिसके फलस्वरूप सभी मनमुटाव का अंत होगा तथा परिवार में शांति का माहौल स्थापित होगा।

14 अप्रैल से 15 मई तक का समय आपकी संतान के लिए कष्टकारी रह सकता है। इस अवधि में आपको संतान की शिक्षा तथा स्वास्थ्य के बारे में चिंता बनी रह सकती है। परंतु 15 मई के बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी तथा आप की चिंताओं का अंत होगा। 18 अक्टूबर 17 नवंबर तक सूर्य आपके सप्तम भाव में गोचर करेंगे, जहां राहु की दृष्टि सूर्य देव पर होगी। आपकी संतान पर कुसंगति के चलते मानहानि हो सकती है, जिसके फलस्वरूप परिवार में अशांति का माहौल बना रह सकता है।

वर्ष 2023 में जनवरी से अक्टूबर तक राहु आपके प्रथम भाव में गोचर करेंगे। इस अवधि में आपके चतुर्थ भाव के स्वामी चंद्र होंगे, क्योंकि आपकी चंद्र राशि मेष है इसलिए अक्टूबर तक आपकी माता पर राहु का प्रभाव ज्यादा रहेगा। जिसके फलस्वरूप उनके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इस अवधि में आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता पड़ेगी, क्योंकि मेष राशि में राहु का अधिपत्य होगा। आपके और आपके माताजी के बीच गलतफहमियां बढ़ सकती हैं, जिसके चलते मां के साथ मनमुटाव की स्थिति भी रह सकती है।

परंतु अक्टूबर के बाद राहु अपना स्थान परिवर्तन कर आपके द्वादश भाव में गोचर करेंगे, जिसके फलस्वरूप माता से मनमुटाव की स्थिति तो समाप्त हो जाएगी, परंतु स्वास्थ्य संबंधी समस्या बनी रह सकती है।

उपाय:-

  • सवा किलो चने की दाल और दो पीस साबुत हल्दी अपने सर के ऊपर 7 बार घुमाकर, गुरुवार सुबह किसी मंदिर में रख कर आएं। यह उपाय 3 गुरुवार लगातार करना है।
  • रोज सुबह शिवलिंग पर जल चढ़ाएं, उस जल में थोड़ा सा कच्चा दूध और चावल मिक्स कर लें और शिवलिंग के पास 10 मिनट के लिए बैठ कर आएं।
  • पन्ना रत्न धारण करना आपके लिए बेहद शुभ रहेगा।

✍️ By- टीम एस्ट्रोयोगी

2023 में प्रेम, करियर, नौकरी या व्यापार एवं आर्थिक समस्याओं के लिए ज्योतिष मार्गदर्शन हेतु एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य से परामर्श करें।
अपनी राशि के वार्षिक राशिफल 2023 को और अधिक विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक करें।
मेष राशिफल 2023 मेष प्रेम राशिफल 2023 मेष करियर राशिफल 2023 मेष वित्त राशिफल 2023

अपनी राशि के वार्षिक राशिफल 2023 को और अधिक विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक करें।

मेष राशिफल 2023

और पढ़ें...

मेष प्रेम राशिफल 2023

और पढ़ें...

मेष करियर राशिफल 2023

और पढ़ें...

मेष वित्त राशिफल 2023

और पढ़ें...