- Home
- Rashifal2023
- Kanya family rashifal 2023
कन्या राशि के जातकों के लिए वर्ष 2023 पारिवारिक दृष्टिकोण से मिले जुले प्रभाव प्राप्त हुए हैं। इस वर्ष की शुरुआत आपके परिवार के लिए काफी अच्छी रहेगी, क्योंकि आपके देव गुरु बृहस्पति जो कि चौथे और सातवें भाव के स्वामी हैं वह 22 अप्रैल तक सातवें भाव में ही विराजमान रहेंगे। आपकी माता के साथ आपके संबंध मधुरता की तरफ इशारा कर रहे हैं, हालांकि इस अवधि में आपकी माता की वजह से आपकी शादीशुदा जिंदगी में थोड़ा उतार-चढ़ाव जरूर रह सकता है। परंतु माता के भाव शुद्ध रहेंगे।
22 अप्रैल के बाद देव गुरु बृहस्पति आपके आठवें भाव में गोचर करेंगे, जिसके फल स्वरूप माता के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। खास तौर पर 22 अप्रैल से 30 अक्टूबर तक अपनी माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा, क्योंकि इस अवधि में उन्हें पेट संबंधित समस्या आ सकती है। इसलिए आपको उनका ध्यान रखना होगा। हालांकि इस समस्या को बेहतर देखरेख से समाप्त किया जा सकता है।
16 मार्च से 31 मार्च तक का समय आपके पिता के स्वास्थ्य के लिए कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहेगा, हालांकि यह कष्ट बहुत कम समय के लिए ही रहेगा ,परंतु इस स्थिति में आपके पिता के कंठ में या दांतों में समस्या आ सकती है। 31 मार्च से 7 जून तक का समय बुध और राहु की युति का समय रहेगा। क्योंकि यह युति आपके आठवें भाव में होगी, इसलिए इस अवधि में आपके पिता को पेट से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए उन्हें अपने खान-पान पर ध्यान देना होगा। हालांकि 7 जून के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा। 25 जुलाई से 1 अक्टूबर तक का समय थोड़ा कष्टकारी रह सकता है। इस अवधि में आपके पिता को सिर दर्द या डिप्रेशन जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। अपने पिता के साथ बातचीत करते रहें, जिससे उन्हें किसी प्रकार की कोई चिंता न घेर पाए। इस तरह आप उनकी समस्याओं को कम कर सकते हैं
बड़े भाई-बहनों के लिए यह समय काफी फलदायी रहेगा। इस अवधि में आपके बड़े भाई-बहनों के साथ आपके संबंधों में मधुरता आएगी। बड़े भाई-बहनों की आय में वृद्धि हो सकती है। जिन जातकों के बड़े भाई-बहन व्यापार में हैं, उनके लिए यह समय अत्यधिक फलदायी रहेगा। जिसके चलते पारिवारिक आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है। आपको बड़े भाई-बहनों का सहयोग प्राप्त होगा। छोटे भाई-बहनों के लिए भी यह वर्ष हर्षोल्लास भरा रहेगा। 13 मार्च से 10 मई तक का समय वर्ष का सबसे सर्वश्रेष्ठ समय रहेगा। इस अवधि में आपके छोटे भाई-बहनों को उनके कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी तथा पदोन्नति होगी। उनके कार्य की सराहना की जाएगी। उनका मान सम्मान बढ़ेगा। उनके द्वारा किए गए कार्यों के अच्छे परिणाम निकलेंगे। यदि आपके छोटे भाई-बहन आमदनी हेतु विदेश गमन करना चाहते हैं, तो उनके लिए 10 मई से 18 अगस्त तक का समय सर्वश्रेष्ठ रहेगा। उन्हें विदेश गमन के अवसर प्राप्त हो सकते हैं, क्योंकि यह समय उनकी आमदनी में वृद्धि का रहेगा तथा विदेश यात्रा का अवसर प्राप्त हो सकता है। जिन जातकों के छोटे भाई-बहन किसी विदेशी कंपनी में काम करते हैं या आयात-निर्यात का काम करते हैं। उनके लिए यह वर्ष बेहद लाभकारी रहने वाला है, उन्हें बेहद लाभकारी अवसर प्राप्त होंगे, जिससे उनकी आय में वृद्धि तो होगी ही, साथ ही साथ उनका वर्चस्व भी बढ़ेगा। इस वर्ष आपको अपने छोटे भाई-बहनों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, जिसके चलते आप अत्यधिक सहज महसूस करेंगे।
इस वर्ष शनि आपके पांचवें और छठे भाव के स्वामी होकर छठे भाव में ही विराजमान होंगे, इसलिए यह समय संतान पक्ष के लिए थोड़ा संघर्षपूर्ण रहेगा। इस अवधि में आपको अपने कार्य हेतु या किसी कारणवश संतान से दूर जाना पड़ सकता है। या फिर आपकी संतान पढ़ाई या नौकरी हेतु आपसे दूर जा सकती है। इस अवधि में आपकी संतान के स्वास्थ्य में भी थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। उनको हड्डियों से संबंधित समस्या आ सकती है तथा इस अवधि में आपको अपनी संतान की तंदुरुस्ती की चिंता रहेगी। हालांकि उचित इलाज बच्चों के स्वास्थ्य को फिर से तंदुरुस्त बना सकता है। इसके साथ ही इस अवधि में आपके बच्चों को वाहन सावधानी से चलाने की सलाह दी जाती है। इस वर्ष आपको अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होगा और साथ ही आपको पैतृक संपत्ति भी मिल सकती है। इस अवधि में आप अपने दादा-दादी तथा अन्य बुजुर्गों को धार्मिक यात्रा हेतु लेकर जा सकते हैं।
✍️ By- टीम एस्ट्रोयोगी
2023 में प्रेम, करियर, नौकरी या व्यापार एवं आर्थिक समस्याओं के लिए ज्योतिष मार्गदर्शन हेतु एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य से परामर्श करें।