- Home
- Rashifal2023
- Mithun family rashifal 2023
वर्ष 2023 मिथुन राशि के जातकों के लिए पारिवारिक दृष्टिकोण से मिलाजुला प्रभाव लेकर आएगा। इस वर्ष आपको अपने माता-पिता का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। आपके माता-पिता के साथ भावनात्मक संबंध बढ़ेंगे तथा आप अपने माता-पिता के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित रहेंगे। उनकी सेवा करेंगे तथा माता-पिता की तरफ से भी आपका सहयोग करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। वहीं आपके पिता के साथ 22 अप्रैल तक संबंध अत्यधिक मधुर रहेंगे, क्योंकि देव गुरु बृहस्पति आपके दशम भाव में विराजमान रहेंगे, जहां वह अपनी ही राशि मीन राशि में होंगे। लेकिन, 22 अप्रैल से 30 अक्टूबर तक बृहस्पति आपके एकादश भाव में गोचर करेंगे, जहां उनकी युति राहु के साथ होगी, इसलिए 22 अप्रैल के बाद आपके पिता के साथ संबंध थोड़े खराब हो सकते हैं। अचानक किसी बात को लेकर आप के बीच बहस की स्थिति पैदा हो सकती है, जिस वजह से कुछ समय के लिए आपके बीच मनमुटाव की स्थिति रहेगी। अक्टूबर के बाद यह स्थिति सुधरती हुई दिखेगी तथा आपके बीच सब सामान्य होगा और पिता के साथ संबंध मधुर होंगे। इस वर्ष आपके पिता की आमदनी में वृद्धि हो सकती है, अचानक आपके पिता को कुछ नए विकल्प प्राप्त होंगे, जिससे उनकी आमदनी में अचानक अत्याधिक उछाल आएगा, जिससे घर के वित्तीय हालात सुधरेंगे।
इस वर्ष अक्टूबर तक राहु आपके एकादश भाव में गोचर करेंगे, जिसके फलस्वरूप आपका अपने बड़े भाई-बहनों के साथ गलतफहमियों भरा संबंध रहेगा। आपके बीच कुछ न कुछ तनावपूर्ण चलता ही रहेगा, जिसके चलते आपके मन में दूरियां रहेंगी। मई से अक्टूबर तक के समय में कोई बड़ा पारिवारिक व्यक्ति आपके भाई-बहनों के साथ संबंधों में सुधार की कड़ी बन सकता है। परंतु फिर भी यह संबंध इतनी जल्दी सुधरते हुए नहीं दिख रहे हैं। हालांकि आपके भाई-बहन भी आपके साथ संबंध सुधारना चाहेंगे, परंतु राहु द्वारा बढ़ाई गई गलतफहमी के चलते संबंधों में सुधार आने में थोड़ी बाधा आएगी। चिंता न करें अक्टूबर के बाद आपके संबंधों में पूर्ण रूप से सुधार आएगा, जब राहु राशि परिवर्तन कर आपके दशम भाव में गोचर करेंगे। बड़े भाई-बहनों से संबंध खराब होने की स्थिति केवल कुछ समय के लिए ही रहेगी, यह समय निकलने के बाद नवंबर से आपको अपने बड़े भाई-बहनों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा तथा आपके बीच की दूरियां समाप्त होंगी।
13 फरवरी से 15 मार्च तक सूर्य आपके नवम भाव में गोचर करेंगे, जहां उनकी युति शनि के साथ होगी। इस स्थिति में आपका अपने छोटे भाई-बहनों के साथ वाद-विवाद हो सकता है। इस स्थिति में वह आपकी बात को अनसुना कर सकते हैं। आपके निर्देशों की अवहेलना कर सकते हैं। आपके छोटे भाई-बहन आपके मतों से सहमत नहीं होंगे, जिस वजह से आप के बीच बहस हो सकती है। परंतु 15 मार्च के बाद यह स्थिति सामान्य होगी।
14 अप्रैल से 15 मई तक सूर्य आपके एकादश भाव में गोचर करेंगे, जहां उनकी युति राहु के साथ होगी। इस अवधि में आपके छोटे भाई-बहन, धन की लालसा में गलत कामों में पड़ सकते हैं। इस कारण इस अवधि में आपको अपने छोटे भाई-बहनों की तरफ ज्यादा ध्यान देना होगा, ताकि वह गलत संगत से बच सकें तथा गलत कार्यों से दूर रह सकें। 15 जून से सूर्य आपके प्रथम भाव में गोचर करेंगे, जिसके चलते आपका अपने छोटे भाई-बहनों के साथ प्रेम भाव बढ़ेगा। वह आपके बताए हुए निर्देशों का पालन करेंगे और आपका सहयोग प्राप्त करेंगे। इस अवधि में आपके सहयोग से आपके छोटे भाई-बहन अपने करियर में कुछ बड़ा निर्णय ले पाएंगे।
यह वर्ष संतान सुख के लिए काफी श्रेयस्कर रहेगा, जो जातक संतान की इच्छा रखते हैं, उन्हें इस वर्ष यह खुशखबरी प्राप्त होगी। अक्टूबर से पहले केतु उनके पंचम भाव में रहेंगे, जिसके चलते उन्हें संतान सुख की प्राप्ति होगी। हालांकि केतु के पंचम भाव में होने से कुछ विघ्न आने की भी आशंका है, परंतु यह विघ्न दूर होंगे और आप को संतान की प्राप्ति होगी। जो जातक अपनी संतान को उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए विदेश भेजना चाहते हैं, उन्हें भी इस अवधि में सफलता प्राप्त होगी। जिन जातकों के बच्चे विदेशों में पढ़ते हैं और जातक अपने बच्चों से मिलने के लिए विदेश जाने की इच्छा रखते हैं, उन्हें इस वक्त यह मौका मिलेगा और वह विदेश जाकर अपने बच्चों से मिल पाएंगे।
✍️ By- टीम एस्ट्रोयोगी
2023 में प्रेम, करियर, नौकरी या व्यापार एवं आर्थिक समस्याओं के लिए ज्योतिष मार्गदर्शन हेतु एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य से परामर्श करें।