- Home
- Rashifal2023
- Singh family rashifal 2023
सिंह राशि के जातकों के लिए वर्ष 2023 खुशहाली, बरकत तथा पारिवारिक प्रेम लेकर आया है। वर्ष की शुरुआत में ही आपको खुशहाली का अनुभव प्राप्त होगा। 22 जनवरी से आपकी कुंडली के दसवें भाव के स्वामी शुक, आपके सप्तम भाव में गोचर करेंगे। जिसके फलस्वरूप आपके पिता को धन लाभ होगा। उनको मान-सम्मान में वृद्धि प्राप्त होगी। उनके कर्म क्षेत्र में पदोन्नति होगी। इस अवधि में आपका विवाह तय हो सकता है, जिस वजह से घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। क्योंकि शुक्र आपकी कुंडली के तीसरे भाव के भी स्वामी हैं, इसलिए इस अवधि में आपके छोटे भाई-बहनों को भी तरक्की मिलेगी। आपके छोटे भाई-बहनों को भी धन लाभ होगा। उनके पराक्रम में भी वृद्धि होगी। इस अवधि में आपका सहयोग, आपके छोटे भाई-बहनों को काफी लाभ प्रदान करेगा। हालांकि 15 फरवरी से 12 मार्च तक का समय कुछ ज्यादा शुभ नहीं रहने वाला है, क्योंकि इस अवधि में आपके छोटे भाई-बहन या पिता को स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ये समस्याएं आपको भी परेशान कर सकती हैं। हालांकि यह समस्या ज्यादा देर नहीं चलने वाली है। 6 अप्रैल तक शुक्र आपकी कुंडली के आठवें और नौवें भाव में गोचर करेंगे। इस समय के बाद सभी शारीरिक समस्याओं का समाधान हो सकता है।
6 अप्रैल के बाद स्थिति सामान्य होगी तथा आपके पारिवारिक सदस्यों पर आए शारीरिक कष्ट समाप्त होंगे। 6 अप्रैल से 7 जुलाई तक का समय आपके पिता और छोटे भाई-बहनों के लिए अत्यधिक लाभदायक रहेगा। इस अवधि में उन्हें आय वृद्धि के साथ-साथ मान-सम्मान और समृद्धि भी प्राप्त होगी। इस अवधि में यदि आपके पिता या छोटे भाई-बहन धन कमाने के लिए विदेश जाना चाहते हैं, तो उन्हें भी इस अवधि में सफलता प्राप्त होगी।
इस वर्ष यदि आपके पिता कोई भूमि या वाहन खरीदना चाहते हैं, तो उन्हें सफलता प्राप्त होगी। यह वर्ष प्रॉपर्टी खरीदने के लिए बेहतरीन रहने वाला है। इस वर्ष की शुरुआत में मंगल आपकी कुंडली के चौथे भाव के स्वामी होकर 13 मार्च तक दसवें भाव में गोचर करेंगे, जिसके चलते आपको माता की सहायता प्राप्त होगी। 13 मार्च से 10 मई तक मंगल आपके ग्यारहवें भाव में गोचर करेंगे। यहां आपकी माता की सहायता से आपको धन लाभ हो सकता है। इस अवधि में आपकी माता का आशीर्वाद आपके लिए वरदान साबित होगा। यदि आप अपनी माता के बताए हुए रास्ते पर चलेंगे, तो सफलता आपके कदम चूमेगी। आपके ऑफिस में आपका दबदबा बढ़ेगा। आपके द्वारा किए कार्य की सराहना होगी। जिसके चलते आपको भी पदोन्नति प्राप्त होगी।
जिन जातकों की माता स्वास्थ्य संबंधी परेशानी झेल रही हैं, वर्ष की शुरुआत से ही उनके स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा। जिन जातकों की माताओं को उच्च रक्तचाप की समस्या है, उनके स्वास्थ्य में भी सुधार देखने को मिलेगा। जिन जातकों की माता व्यापार करती हैं तथा उनके पिता के कार्य में सहयोग करती हैं, उन जातकों को इस अवधि में आमदनी में वृद्धि देखने को मिल सकती है। उनकी पारिवारिक आय में बढ़ोतरी होगी। क्योंकि वर्ष की शुरुआत से ही आपकी माता का भाग्य साथ देगा तथा उनके भाग्य से ही कारोबार में बढ़ोतरी होगी। आपके बड़े भाई-बहनों के लिए वर्ष 2023 की शुरुआत थोड़ी धीमी रह सकती है। हालांकि 27 फरवरी के बाद उन्हें अचानक धन लाभ की स्थिति बनेगी तथा जो नौकरी के लिए भागदौड़ कर रहे हैं, उन्हें मार्च की 15 तारीख से पहले सफलता प्राप्त होगी। इस स्थिति में उन्हें सफलता तो प्राप्त होगी, परंतु संतोष प्राप्त नहीं होगा। क्योंकि जातक के लिए बुध ग्रह 7 जून तक जद्दोजहद की स्थिति में रहेंगे। इस अवधि में बुध, आपकी कुंडली के आठवें और नौवें भाव में गोचर करेंगे, जो कि बुध के लिए संतोषजनक स्थान नहीं है।
7 जून के बाद आपके बड़े भाई-बहन संतोषजनक जीवन यापन कर पाएंगे तथा उन्हें आय में वृद्धि देखने को मिलेगी और समस्त समस्याओं से छुटकारा प्राप्त होगा। जिन जातकों के बड़े भाई-बहन व्यापार करना चाहते हैं, उनके लिए 25 जुलाई से 19 अक्टूबर तक का समय सर्वश्रेष्ठ रहेगा। इस अवधि में शुरू किया गया व्यापार अत्यधिक धन लाभ की स्थिति बनाएगा, जिससे पारिवारिक आय में वृद्धि होगी तथा मनोबल बढ़ेगा।
संतान पक्ष से यह वर्ष कुछ ज्यादा सकारात्मकता लेकर नहीं आ रहा है, क्योंकि आपकी कुंडली के संतान भाव के स्वामी देव गुरु बृहस्पति अष्टम भाव में गोचर करेंगे। 22 अप्रैल के बाद बृहस्पति नवम भाव में गोचर करेंगे, परंतु वहां उनकी युति राहु के साथ रहेगी। जिस वजह से सकारात्मक प्रभाव देखने को नहीं मिलेंगे। इस स्थिति में यह कहा जा सकता है कि आपकी संतान की वजह से आप थोड़ा परेशान रह सकते हैं, क्योंकि आपको संतान की शिक्षा की चिंता हो सकती है, या फिर आपको उनकी नौकरी की चिंता हो सकती है। क्योंकि यह समय आपकी संतान के लिए ज्यादा अच्छा नहीं है। इस अवधि में केवल उन्हीं जातकों की संतान को कुछ सकारात्मकता प्राप्त होगी, जो विज्ञान या शोध के विषयों से जुड़े हुए हैं। जो जातक संतान प्राप्ति के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं, उन्हें इस वर्ष भी सफलता प्राप्त होती हुई नहीं दिख रही है। क्योंकि इस वर्ष देव गुरु बृहस्पति कुछ अच्छी स्थिति में नहीं रहेंगे, परंतु अक्टूबर के बाद 2 माह आपके लिए लाभदायक हो सकते हैं, उन 2 महीनों में आपको संतान प्राप्ति के लिए शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है।
✍️ By- टीम एस्ट्रोयोगी
2023 में प्रेम, करियर, नौकरी या व्यापार एवं आर्थिक समस्याओं के लिए ज्योतिष मार्गदर्शन हेतु एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य से परामर्श करें।