मकर पारिवारिक  राशिफल 2023

मकर पारिवारिक राशिफल 2023

वर्ष 2023 की शुरुआत आपके छोटे भाई-बहनों के लिए अत्यधिक लाभकारी रहेगी। 22 अप्रैल तक बृहस्पति आपकी कुंडली के तृतीय भाव के स्वामी होकर तृतीय भाव में ही विराजमान होंगे। आपके छोटे भाई-बहनों को अत्यधिक उपलब्धियां प्राप्त होंगी। जिसमें उन्हें आय वृद्धि तथा मान-सम्मान में भी वृद्धि प्राप्त होगी। इस अवधि में उनके खर्चे थोड़े बड़े हुए जरूर रहेंगे, परंतु वे अपनी उपलब्धियों पर गर्व महसूस करेंगे, परंतु अप्रैल के बाद बृहस्पति आपकी कुंडली के चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे, जहां उनकी राहु के साथ युति होगी, जिसके कुछ सकारात्मक तथा कुछ नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेंगे। जहां एक तरफ धन लाभ बढ़ेगा, वहीं दूसरी तरफ काम बनते-बनते बिगड़ने लगेंगे। यह स्थिति 30 अक्टूबर तक बनी रहेगी। 30 अक्टूबर के बाद राहु आपके तृतीय भाव में गोचर करेंगे, यह समय विशेष लाभकारी रहेगा। इस अवधि में आपके छोटे भाई-बहनों को अचानक अत्याधिक धन लाभ होगा तथा इस अवधि में उन्हें सामाजिक तौर पर भी लाभ प्राप्त होंगे। उनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी।

आपके बड़े भाई-बहनों के लिए यह वर्ष मिलाजुला प्रभाव लेकर आएगा, वर्ष की शुरुआत थोड़ी ढीली रह सकती है। परंतु जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा, आपके बड़े भाई-बहनों को उपलब्धियां प्राप्त होती रहेंगी।18 अगस्त से आपके बड़े भाई-बहनों का भाग्य चमकेगा। उन्हें आमदनी में वृद्धि प्राप्त होगी। उनका ध्यान आध्यात्म की तरफ बढ़ेगा। 3 अक्टूबर से उनके कारोबार में बढ़ोतरी होगी। सरकारी पक्ष से धन लाभ होगा। आपके बड़े भाई-बहनों को सरकारी नौकरी प्राप्त हो सकती है। 16 नवंबर से मंगल आपकी कुंडली के एकादश भाव में गोचर करेंगे, जहां वह अपनी ही राशि में होंगे, जिसके फलस्वरूप उन्हें व्यापार के अवसर प्राप्त होंगे। जिन जातकों से भाई-बहन सरकारी नौकरी ढूंढ रहे हैं, उन्हें सफलता प्राप्त होगी।

इस वर्ष अक्टूबर तक राहु आपकी कुंडली के चतुर्थ भाव में विराजमान रहेंगे, जिसके फलस्वरूप आपकी माता पर कष्ट की स्थिति बन सकती है। उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आ सकती हैं। इस वर्ष आपकी माताजी को मानसिक तनाव घेरे रह सकता है। इस वर्ष अक्टूबर तक उन्हें रक्तचाप की समस्या भी रह सकती है। माता के लिए यह वर्ष ज्यादा उचित नहीं है। इस वर्ष राहु की चतुर्थ भाव में मौजूदगी से आपके अपनी माता के साथ संबंध कुछ अच्छे नहीं रहेंगे। इसके साथ ही आपके और आपकी माता के बीच गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। जिस वजह से आप में आपसी समझ की कमी आएगी। इस वर्ष आपको अपनी माता के स्वास्थ्य की भी चिंता बनी रहेगी। जिस वजह से आप मानसिक तनाव के शिकार हो सकते हैं। परंतु यह स्थिति केवल अक्टूबर तक रहेगी। अक्टूबर के बाद राहु आपकी कुंडली के तृतीय भाव में गोचर करेंगे, जिसके फलस्वरूप आपके अपनी माता के साथ संबंधों में सुधार होगा तथा माता के स्वास्थ्य में भी सुधार देखने को मिलेगा।

वर्ष 2023, आपके पिता को काफी अच्छी उपलब्धियां देने वाला रहेगा, क्योंकि इस वर्ष की शुरुआत में ही शुक्र आपकी कुंडली के प्रथम, द्वितीय और तृतीय भाव में गोचर करेंगे, जो कि 12 मार्च तक रहेगा। इसके बेहद शुभ परिणाम आपके पिता को देखने के लिए मिलेंगे। उन्हें कारोबार में वृद्धि, नौकरी में पदोन्नति मिलने के पूर्ण योग हैं और यह वृद्धि और पदोन्नति काफी अच्छे स्तर की होगी। जिससे उनकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी व परिवार में खुशहाली आएगी। 12 मार्च के बाद 6 अप्रैल तक के समय में शुक्र आपकी कुंडली के चतुर्थ भाव में रहेंगे, जिसके फलस्वरूप आपके पिता कोई जायदाद बना सकते हैं। इस अवधि में आपको पिता की तरफ से धन या जायदाद प्राप्त हो सकती है। इस अवधि में यदि आप पिता के साथ मिलकर कोई व्यापार करते हैं, तो उसमें आपको अत्यधिक लाभ होगा। यह व्यापार फलित होगा। केवल अक्टूबर का महीना थोड़ा उतार-चढ़ाव बना रह सकता है, इस अवधि में आपके पिता को मधुमेह, त्वचा संबंधी रोग आदि हो सकते हैं, तो यह समय उन्हें थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है।

वर्ष 2023, आपकी संतान के लिए बेहद लाभकारी रहने वाला है, जो जातक संतान पाने की इच्छा रखते हैं, उन्हें इस वर्ष संतान प्राप्ति होगी तथा उनका मनोरथ पूर्ण होगा। जिन जातकों के बच्चों की शिक्षा पूर्ण हो चुकी है तथा वे नौकरी या व्यापार करना चाहते हैं, तो उनके लिए यह वर्ष काफी लाभकारी रहेगा। उन्हें अच्छी नौकरी प्राप्त होगी या वह अच्छा व्यापार कर पाएंगे। इस वर्ष आपकी संतान को अत्यधिक धन लाभ होगा। वर्ष के पहले 6 महीने आपके लिए काफी लाभदायक होंगे। अंतिम 6 महीनों में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है। खासतौर पर अक्टूबर का महीना थोड़ा संभलकर चलने वाला होगा। इस माह में आपकी संतान का धन स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों में खर्च हो सकता है। जिन जातकों के बच्चे अभी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त होगी। यह वर्ष उनकी शिक्षा प्राप्ति के लिए अत्यधिक लाभप्रद रहेगा।

उपाय:-

  • प्रतिदिन सायं काल में लगातार तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें, पूर्व दिशा की तरफ मुख करके।
  • बृहस्पति बीज मंत्र का जाप करें, कम से कम 108 बार प्रतिदिन सुबह के समय।
  • प्रत्येक मंगलवार को सायं काल में हनुमान जी को लड्डुओं का भोग लगाएं और उस भोग में से कोई भी लड्डू स्वयं न खाएं।

✍️ By- टीम एस्ट्रोयोगी

2023 में प्रेम, करियर, नौकरी या व्यापार एवं आर्थिक समस्याओं के लिए ज्योतिष मार्गदर्शन हेतु एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य से परामर्श करें।
अपनी राशि के वार्षिक राशिफल 2023 को और अधिक विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक करें।
मकर राशिफल 2023 मकर प्रेम राशिफल 2023 मकर करियर राशिफल 2023 मकर वित्त राशिफल 2023

अपनी राशि के वार्षिक राशिफल 2023 को और अधिक विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक करें।

मकर राशिफल 2023

और पढ़ें...

मकर प्रेम राशिफल 2023

और पढ़ें...

मकर करियर राशिफल 2023

और पढ़ें...

मकर वित्त राशिफल 2023

और पढ़ें...