- Home
- Rashifal2023
- Makar finance rashifal 2023
इस वर्ष आपके कर्म क्षेत्र को केतु देख रहे हैं। जोकि यह दर्शाते हैं कि कारोबार में आपको भागदौड़ रहेगी, परंतु उस भागदौड़ का आपको अत्यधिक लाभ अवश्य मिलेगा। नौकरी में परिवर्तन का योग है, तथा यह परिवर्तन सकारात्मक रहेगा। जिससे आपको आमदनी में अत्याधिक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। क्योंकि शनि आपके द्वितीय भाव में विराजमान हैं, इसलिए धन के बढ़ने की प्रबल उम्मीद है।इस वर्ष यदि आप सत्य के मार्ग पर चलेंगे तो शनिदेव आप पर धन की वर्षा करेंगे। आपको धन कमाने के लिए गलत रास्तों को छोड़ना होगा, अन्यथा शनिदेव की मार झेलनी पड़ सकती है। अपने जूनियर तथा अपने नौकर पर अपना रोग नहीं झाड़ना, उनका सम्मान करें। वर्ष की शुरुआत में ही आपको अत्याधिक धन में वृद्धि देखने को मिलेगी। और यह वृद्धि बरकरार रहेगी।बस आपको केंद्रित होकर अपने कर्म पर ध्यान देना होगा। मन में आमदनी को लेकर थोड़ी चिंताएं बनी रह सकती हैं, परंतु यह चिंताएं व्यर्थ की ही होंगी क्योंकि समय आपके पक्ष में है। इस समय में आपको रुका हुआ धन प्राप्त होगा। काफी लंबे समय से रुकी हुई प्रॉपर्टी भी बिकने के योग बनेंगे, जिससे आपको आमदनी में वृद्धि होगी और धन लाभ होगा। जो लोग कला के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उन्हें इस वर्ष कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है। और उनको नाम और शोहरत हासिल हो सकती है।
वर्ष की शुरुआत आपके लिए काफी अच्छी रहने वाली है, क्योंकि 22 जनवरी तक शुक्र आपके प्रथम भाव में गोचर करेंगे। जिसके फलस्वरूप आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा तथा आपकी आकर्षण शक्ति प्रबल रहेगी, जिसके चलते व्यापारियों का व्यापार बढ़ेगा तथा अधिक से अधिक ग्राहक को अपनी तरफ आकर्षित कर सकेंगे। आपका आकर्षण शक्ति बड़े होने के कारण जो जातक नौकरी करते हैं, उन्हें अपने ऑफिस में सराहना मिलेगी। इस समय में अचानक धन लाभ की स्थिति भी बनती है, 22 जनवरी से 15 फरवरी तक आपके द्वितीय भाव में गोचर करेंगे, जो कि आपका धन स्थान है तथा इस अवधि में पदोन्नति होने की पूरी पूरी संभावना रहेगी।15 फरवरी से 12 मार्च तक शुक्र अपनी उच्च राशि मीन राशि में आपके तृतीय भाव में गोचर करेंगे, यहां उनकी युक्ति देव गुरु बृहस्पति के साथ होगी। इस अवधी में आपका आत्मविश्वास बढ़ चढ़कर बोलेगा। अपने कार्य को लेकर आपके इरादे प्रबल रहेंगे। इस अवधि में आपकी शोहरत में इजाफा होगा।12 मार्च से 6 अप्रैल तक शुक्र आपके चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे, यहां उनकी युति राहु के साथ रहेगी। जिसके चलते आपको अचानक भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। इस अवधि में अचानक कोई गाड़ी या घर खरीदा जा सकता है। जो जातक प्रॉपर्टी, गाड़ियों और कला के क्षेत्र में नौकरी या व्यापार करता है, उनके लिए यह समय अत्यधिक लाभदायक रहेगा। उन्हें अचानक कोई बड़ी डील मिल सकती है, जिसके चलते उन्हें उम्मीद से ज्यादा मुनाफा हो सकता है।
6 अप्रैल से 2 मई तक शुक्र आपके पंचम भाव में गोचर करेंगे, जिसके चलते इस अवधि में आप अपने व्यापार की दिशा निर्धारित करेंगे। तथा इस अवधि में नौकरी पेशा जातक अपने लक्ष्य को निर्धारित कर, उसे हासिल करने के लिए अग्रसर होंगे।2 मई से 30 मई तक का समय उम्मीदों पर खरा नहीं उतरेगा, क्योंकि इस अवधि में शुक्र आपके छठे घर में गोचर करेंगे और छठे घर में शुक्र असहज रहते हैं। इस अवधि में आप पर कर्ज का भार बढ़ सकता है। और आपके ऑफिस में आपके सहकर्मचारी आप के खिलाफ विरोधी भावना रख सकते हैं। 30 मई से 7 जुलाई तक शुक्र आपके सप्तम भाव में गोचर करेंगे, यहां शुक्र की स्थिति काफी बेहतर रहेगी। क्योंकि सप्तम भाव शुक्र का अपना भाव है। इसलिए इस अवधि में आपको धन संचय में सुविधा होगी तथा आप की आमदनी में वृद्धि होगी। आपको अपने जीवन साथी की तरफ से कुछ धन लाभ प्राप्त हो सकता है। 7 जुलाई से 7 अगस्त तक शुक्र आपके अष्टम भाव में गोचर करेंगे, जिसके चलते उन जातकों को विदेश भ्रमण करने का मौका मिलेगा, जो जातक शोधकर्ता, वैज्ञानिक, इंजीनियर के कार्यों से सम्बन्ध रखते हैं। इस अवधि में आपको ससुराल पक्ष से भी धन लाभ हो सकता है। 7 अगस्त से 2 अक्टूबर तक शुक्र वक्री अवस्था में पुनः आपके सप्तम भाव में गोचर करेंगे, जिसके फलस्वरूप यह स्थिति अत्यधिक धन लाभ वाली होगी, क्योंकि शुक्र यहां वक्री अवस्था में होंगे। जो जातक इस अवधि में नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए यह समय सर्वश्रेष्ठ रहेगा। नौकरी पेशा जातकों को इस अवधि में पदोन्नति मिल सकती है, अर्थात धनला की स्थिति है। 2 अक्टूबर से 3 नवंबर तक शुक्र पुनः आपके अष्टम भाव में गोचर करेंगे, इस अवधि में स्थिति सामान्य रहेगी। आपको केवल अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना है तथा इस अवधि में आपको किसी को भी धन उधार नहीं देना।
3 नवंबर से 30 नवंबर तक शुक्र आपके नवम भाव में गोचर करेंगे, इस अवधि में शुक्र अपनी नीच राशि कन्या राशि में होंगे। जिसके फलस्वरूप यहां आपको शुभ फल प्राप्त नहीं हो पाएंगे, अर्थात इस अवधि में आपको संभल कर चलना होगा। इस अवधि में आपका भाग्य भी आपके विरुद्ध ही कार्य करेगा। इस अवधि में धन हानि की संभावना है। 30 नवंबर से 25 दिसंबर तक शुक्र आपके दशम भाव में गोचर करेंगे, यहां आपको बहुत शुभ फल प्राप्त होंगे। इस अवधि में व्यापारियों का व्यापार बढ़ेगा। जिससे धन लाभ बढ़ेगा तथा वह बेहद सुखद अनुभव करेंगे। नौकरीपेशा जातक इस अवधि में अपने उच्चाधिकारियों की प्रशंसा प्राप्त करेंगे तथा कुछ पुरस्कार भी प्राप्त कर सकते हैं।
✍️ By- टीम एस्ट्रोयोगी
2023 में प्रेम, करियर, नौकरी या व्यापार एवं आर्थिक समस्याओं के लिए ज्योतिष मार्गदर्शन हेतु एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य से परामर्श करें।