मेष वित्त राशिफल 2023

मेष वित्त राशिफल 2023

जो लोग नौकरी करते हैं, उनके लिए इस वर्ष का शुरुआती समय परिवर्तन का समय रहेगा। यदि वह अपनी नौकरी बदलना चाहते हैं, तो अप्रैल से पहले-पहले उनकी नौकरी बदल सकती है। इसके साथ ही स्थान परिवर्तन का योग भी आ रहा है।

7 फरवरी को बुध आपके दशम भाव में मकर राशि में गोचर करेंगे। जो कि आपके कार्य की गति को बढ़ाएंगे। आप अपनी बुद्धिमता से बड़ी से बड़ी परेशानी को भी सुलझाने में सक्षम होंगे। आपकी इस कार्यकुशलता की वजह से आपको प्रशंसा प्राप्त होगी। आपके उच्च अधिकारियों की नजरों में आपके प्रति मान-सम्मान में वृद्धि होगी। 27 फरवरी को बुध कुंभ राशि में गोचर करेंगे। जहां पर वह पहले से ही विराजमान शनि के सहयोगी बनेंगे। जब शनि को बुध का सहयोग मिलेगा तो आपको आश्चर्यजनक उपलब्धियां प्राप्त होंगी क्योंकि शनि कर्म के देवता हैं और बुध बुद्धि के। जब कर्म और बुद्धि दोनों मिल जाएंगे, तो ऐसे योग का निर्माण होता है जहां किसी भी कार्य के असफल होने की कोई उम्मीद नहीं रहती। परंतु 16 मार्च से 31 मार्च के बीच बुध आपके द्वादश भाव में गोचर करेंगे, जिसके फलस्वरूप आप से अनजाने में कोई गलत चुनाव हो सकता है। इस दौरान कोई भी बड़ा निर्णय लेने से बचें। इस समय में आप मानसिक परेशानी महसूस कर सकते हैं। आपका अपने सहकर्मचारियों से वाद-विवाद हो सकता है, तो इस समय में वाद-विवाद से बचें अन्यथा आप के मान-सम्मान को ठेस पहुंच सकती है।  यहां तक कि आपकी नौकरी पर भी खतरा आ सकता है।

1 अप्रैल से 7 जून तक के समय में आपके बुद्ध लग्न में गोचर करेंगे। जहां राहु पहले से ही विराजमान होंगे। तो इस समय में बुध राहु से युति करेंगे, जिसके फलस्वरूप आपकी बुद्धि पर राहु का आधिपत्य होगा। जब भी बुद्धि पर राहु का आधिपत्य होता है, व्यक्ति केवल अपने बारे में ही सोचता है। तो यहां पर आप जो भी करेंगे, सबसे पहले अपने लिए करेंगे। आपके व्यक्तित्व में स्वार्थ की भावना आएगी। आप शारीरिक श्रम से अधिक मानसिक श्रम को महत्व देंगे और हर कार्य को अपनी मानसिक क्षमता से पूर्ण करेंगे। इस समय में आप के व्यक्तित्व में दुष्टता की भावना भी स्थान लेगी। अपना कार्य निकलवाने के लिए यदि आपको किसी की चापलूसी करनी पड़े, तो भी आप पीछे नहीं हटेंगे। इस युक्ति का आपको एक फायदा तो अवश्य होगा, इस अवधि में आपके जाने-माने लोगों से संबंध स्थापित होंगे।

8 जून से 8 जुलाई तक बुध आपके द्वितीय और तृतीय भाव में गोचर करेंगे। जिसके फलस्वरूप आपकी आमदनी में वृद्धि होगी। आपकी वाणी में मधुरता होगी। आपके पराक्रम में वृद्धि होगी क्योंकि बुद्ध अपने ही घर में अपनी ही राशि में होंगे, जिसके फलस्वरूप बुद्ध पूर्णतया शुभ फल देंगे। क्योंकि बुद्ध वाणी के कारक हैं, इसलिए आपको सामाजिक तौर पर मान प्रतिष्ठा प्राप्त होगी। समाज में आपकी छवि बेहद लोकप्रिय बनेगी। जो लोग राजनीति से संबंध रखते हैं, उनके लिए यह समय बेहद फलदायी रहेगा। समाज में उनके प्रति सद्भावना बढ़ेगी। अपनी सूझबूझ और कार्यकुशलता से आप इस समय पदोन्नति हासिल कर सकते हैं, तथा जो लोग व्यवसाय में हैं, उन्हें आर्थिक तौर पर उन्नति मिल सकती है। 9 जुलाई से 25 जुलाई के बीच आप कोई मकान, दुकान या वाहन खरीद सकते हैं। 25 जुलाई के बाद जो जातक शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, या डॉक्टरी लाइन से जुड़े हुए हैं, उन्हें स्थानांतरण मिल सकता है और यह स्थानांतरण उनके लिए लाभदायी होगा।

1 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच आपके किसी ऐसे व्यक्ति के साथ संबंध स्थापित हो सकते हैं, जो आपके व्यापार को उन्नति दिलाएगा। जिन लोगों पर कर्ज की स्थिति बनी हुई थी, इस अवधि के दौरान उनके कर्ज कम होंगे, क्योंकि उनकी आमदनी में अत्याधिक वृद्धि रहेगी। 20 नवंबर से 31 दिसंबर तक आपको कोई भी नए काम की शुरुआत नहीं करनी। कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय नहीं लेना। जल्दबाजी में लिया हुआ निर्णय आपके लिए हानिकारक हो सकता है तथा आपकी मानसिक परेशानी का कारण बन सकता है। इस दौरान आपके मन में बहुत उल्टे सीधे ख्याल आ सकते हैं, तो जितना हो सके तनाव से बचें।

इस वर्ष शनि आपके दशम और एकादश भाव के स्वामी होकर एकादश भाव  में गोचर करेंगे, जोकि आपकी आमदनी को बढ़ाएंगे। यह अपने आप में परिपूर्ण योग है, जिस वजह से व्यापारी वर्ग के लोगों को भी आमदनी में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। यह समय इच्छापूर्तियों के लिए उत्तम है। जो लोग करियर में प्रमोशन की उम्मीद रख रहे हैं, उनकी उम्मीद पूरी हो सकती है। 22 अप्रैल के बाद नौकरी में परिवर्तन के योग नहीं रहेंगे अर्थात नौकरी में एक लंबे समय के लिए स्थिरता आएगी।

उपाय:-

  • बुधवार के दिन किसी मजदूर को 600 ग्राम साबुत मूंग दान करें।
  • वर्ष के अंतिम 2 महीनों में फिटकरी से दांत साफ करें।
  • पन्ना रत्न धारण करना आपके लिए अत्यंत लाभकारी होगा।

✍️ By- टीम एस्ट्रोयोगी

2023 में प्रेम, करियर, नौकरी या व्यापार एवं आर्थिक समस्याओं के लिए ज्योतिष मार्गदर्शन हेतु एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य से परामर्श करें।
अपनी राशि के वार्षिक राशिफल 2023 को और अधिक विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक करें।
मेष राशिफल 2023 मेष प्रेम राशिफल 2023 मेष करियर राशिफल 2023 मेष पारिवारिक राशिफल 2023

अपनी राशि के वार्षिक राशिफल 2023 को और अधिक विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक करें।

मेष राशिफल 2023

और पढ़ें...

मेष प्रेम राशिफल 2023

और पढ़ें...

मेष करियर राशिफल 2023

और पढ़ें...

मेष पारिवारिक राशिफल 2023

और पढ़ें...