- Home
- Rashifal2023
- Meen finance rashifal 2023
मीन राशि के जातकों के लिए यह वर्ष मिलाजुला परिणाम देने वाला है। इस वर्ष देव गुरु बृहस्पति आपकी कुंडली के दशम और प्रथम भाव के स्वामी होकर प्रथम भाव में ही विराजमान रहेंगे। 22 अप्रैल तक बृहस्पति आपके प्रथम भाव में रहेंगे। यहां वर्ष की शुरुआत बहुत अच्छी होती हुई दिखेगी। हर काम में सफलता मिलेगी। मान और सम्मान में वृद्धि होगी। लोग आपकी कही हुई बात को मानेंगे और आपको शोहरत प्राप्त होगी। जो लोग प्रमोशन के इच्छुक हैं, उन्हें अप्रैल से पहले पहले प्रमोशन मिल जाएगा और जो लोग नौकरी बदलना चाहते हैं, उन्हें भी अप्रैल से पहले पहले सफलता मिल जाएगी। यह परिवर्तन उनके लिए काफी अच्छी आमदनी में वृद्धि लेकर आएगा। जो जातक सरकारी नौकरी में प्रशासनिक सेवाओं के लिए उच्च स्तरीय नौकरी हासिल करना चाहते हैं, उनके लिए यह समय काफी उचित रहेगा, इस दौरान उन्हें सफलता प्राप्त हो सकती है।
15 फरवरी से 15 मार्च तक का समय आपके लिए अत्यधिक धन अर्जित करने का समय रहेगा, क्योंकि इस अवधि में शुक्र आपकी कुंडली के लग्न भाव में मौजूद रहेंगे। जहां वह उच्च की स्थिति में होंगे और इस अवधि में आपको अचानक धन प्राप्ति होने के योग हैं। 15 मार्च से 14 अप्रैल तक सूर्य देव आपकी कुंडली के प्रथम भाव में मौजूद रहेंगे, जहां उनकी युति देव गुरु बृहस्पति से होगी, जिसके चलते यह समय उन जातकों के लिए बेहद श्रेष्ठ रहेगा, जो जातक सरकारी नौकरी करते हैं या सरकारी नौकरी के लिए कोशिश कर रहे हैं, उन्हें नौकरी मिलेगी और पदोन्नति होगी। जो जातक सरकार के साथ ठेकेदारी का काम करते हैं, उनके लिए भी यह समय अत्यधिक उचित रहेगा, क्योंकि उनको कुछ बड़े ठेके मिल सकते हैं। वहीं, सब कुछ ठीक चलते-चलते अचानक अप्रैल के बाद स्थिति बदलने लगेगी। क्योंकि 22 अप्रैल के बाद देव गुरु बृहस्पति राशि परिवर्तन कर आपकी कुंडली के द्वितीय भाव में गोचर करेंगे, जहां उनकी युति राहु के साथ होगी, जिससे गुरु चांडाल दोष का निर्माण होगा।
इस स्थिति में आपके खिलाफ कुछ लोग विद्रोह कर सकते हैं। आपकी द्वारा कही गयीं बातें गलत साबित हो सकती हैं। आप पर इल्जाम भी लग सकता है। इस तरह अड़चनें आएंगी कि मानो वक्त रुक सा गया हो। कोई भी कार्य सही ढंग से नहीं होगा। हर कार्य में अड़चनें आएंगी। जो लोग आपकी हर बात को सुनते और समझते थे, वहीँ लोग अब आप को समझने में आनाकानी करेंगे। जिससे मान, प्रतिष्ठा पर भी आंच आएगी। लेकिन आपकी आय में वृद्धि निरंतर होती रहेगी। धन संचय करने में दिक्कत हो सकती है। क्योंकि इस वर्ष आपके खर्चे बड़े होंगे। धन का खर्च जरूर होगा पर धन व्यर्थ नहीं होगा। आपका धन निवेश की तरफ जा सकता है।
30 अक्टूबर को राहु राशि परिवर्तन कर आपकी कुंडली के प्रथम भाव में गोचर करेंगे, जिसके फलस्वरूप राहु और गुरु की युति भंग हो जाएगी। जिसके चलते आपको विभिन्न प्रकार के सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेंगे। इस स्थिति में आपका धन संचय होना भी शुरू होगा और धन में वृद्धि भी होगी। क्योंकि राहु इस वक्त आपकी कुंडली के प्रथम भाव में विद्यमान होंगे, जिसके चलते आप सबसे अधिक स्वयं पर ध्यान देंगे, और अपनी तरक्की के लिये निरन्तर प्रयास करेंगे और तरक्की हासिल भी करेंगे। जो जातक नौकरीपेशा हैं, उनका इस अवधि में ट्रांसफर हो सकता है और जो जातक विदेश में नौकरी तलाश रहे हैं, उन्हें इस अवधि में विदेश जाने का मौका मिल सकता है।
✍️ By- टीम एस्ट्रोयोगी
2023 में प्रेम, करियर, नौकरी या व्यापार एवं आर्थिक समस्याओं के लिए ज्योतिष मार्गदर्शन हेतु एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य से परामर्श करें।