- Home
- Rashifal2023
- Meen family rashifal 2023
वर्ष 2023 की शुरुआत आपके पिता के लिए काफी लाभदायक रहेगी। अप्रैल तक आपके दशम भाव के स्वामी लग्न में विराजमान रहेंगे, जिसके फलस्वरूप आपके पिता को आर्थिक व शारीरिक लाभ प्राप्त होगा। इस अवधि उन्हें मान सम्मान प्राप्त होगा। समाज में उनकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। अप्रैल के बाद बृहस्पति आपकी कुंडली के द्वितीय भाव में गोचर करेंगे, जिससे पिता को पदोन्नति और व्यापार में लाभ प्राप्त होगा। यह धन लाभ आकस्मिक होगा। जिन जातकों के पिता स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से परेशान हैं, उन्हें इस वर्ष राहत प्राप्त होगी। वर्ष के अंतिम 2 माह में जब राहु आपके प्रथम भाव में गोचर करेंगे, इस स्थिति में आपके पिता को विदेश गमन का अवसर प्राप्त होगा तथा उनके कार्य क्षेत्र में बदलाव होने की संभावना रहेगी। लेकिन, इस यात्रा का उद्देश्य सफल होने की सम्भावना कम ही रहेगी।
वर्ष के अंतिम 2 माह आपके पति पत्नी के संबंधों में गलतफहमियां आ सकती हैं, क्योंकि इस अवधि में राहु आपके प्रथम भाव में गोचर करेंगे। वर्ष के अंतिम 2 माह में आपका स्वभाव शक्की रह सकता है, जिस वजह से पति पत्नी के बीच गलतफहमियां बढ़ेंगी। इस अवधि में आप पर मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है। इन 2 माह में आप पति-पत्नी अलग भी हो सकते हैं, तो इसलिए ध्यान रहे, कि आपको किसी भी प्रकार की बहस में नहीं उलझना है।
जिन जातकों की माता व्यवसाय या नौकरी करती हैं, उनके लिए वर्ष की शुरुआत बेहतरीन रहेगी। जनवरी तथा फरवरी माह में उन्हें कोई उपलब्धि प्राप्त हो सकती है। इसके साथ ही उनकी आय में वृद्धि के बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे। नौकरी में परिवर्तन इस अवधि में संभव है, जोकि अत्याधिक धन लाभ वाला होगा। जिन जातकों की माता सरकारी नौकरी करती हैं, उन्हें इस अवधि में पदोन्नति प्राप्त हो सकती है। 15 मार्च से 30 मार्च तक बुध आपके चतुर्थ भाव के स्वामी होकर लग्न में विराजमान होंगे, जिसके चलते आपकी माता पर शारीरिक कष्ट आ सकता है। इस अवधि में माता का ध्यान रखें, छोटी सी परेशानी होने पर भी तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। अप्रैल से माता के लिए समय अत्याधिक शुभ रहेगा। जून-जुलाई में आपकी माता कोई जायदाद बना सकती हैं। अगस्त तथा सितंबर का महीना बेहद शुभ रहेगा। इस अवधि में आपकी माता का बौद्धिक स्तर बढ़ेगा तथा शारीरिक स्वास्थ्य भी तंदुरुस्त रहेगा।
संतान पक्ष की ओर से मीन राशि के जातकों के लिए यह वर्ष मिलाजुला प्रभाव लेकर आया है। जहां वर्ष की शुरुआत में अत्यधिक लाभ की स्थिति बनती है। आपकी संतान कोई उपलब्धि हासिल कर सकती है। परीक्षा में अच्छे नतीजे के साथ पास हो सकती है। जिन जातकों की संतान उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहती है, उन्हें सफलता प्राप्त होगी। यह वर्ष आपकी संतान के लिए उपलब्धियों भरा रहेगा, परंतु वर्ष के अंतिम 2 माह थोड़े तनाव भरे रह सकते हैं, स्वास्थ्य के तौर पर आपको अपनी संतान का ध्यान रखना होगा। जिन जातकों को संतान प्राप्ति की इच्छा है, उनकी यह इच्छा अप्रैल से पहले पूर्ण होती हुई दिख रही है। परंतु इसका यह अर्थ नहीं, कि अप्रैल के बाद आपको निश्चिंत हो जाना है। अप्रैल के बाद आपको अपने स्वास्थ्य का खासतौर पर ध्यान रखना होगा, क्योंकि आपके लग्न के स्वामी द्वितीय भाव में राहु के साथ विराजमान होंगे, जो कि अचानक किसी तरह की परेशानी उत्पन्न कर सकते हैं, तो गर्भधारण में परेशानी हो सकती है। इस अवधि में गर्भपात होने की संभावना रहेगी, तो सतर्क रहें।
यह वर्ष आपके छोटे भाई-बहनों के लिए अत्यधिक लाभकारी रहेगा। उन्हें आपका और आपसे बड़े भाई-बहनों का सहयोग प्राप्त होगा। आपके द्वारा आपके छोटे भाई-बहनों को आय के स्रोत प्राप्त होंगे। वर्ष की शुरुआत से ही शुक्र आपके एकादश भाव में गोचर करेंगे, जिसके चलते आपके छोटे भाई-बहनों को धन लाभ की स्थिति बनेगी तथा उन्हें विदेश जाने के अवसर भी प्राप्त होंगे। जिन जातकों के छोटे भाई-बहन नौकरी या व्यापार के लिए विदेश जाना चाहते हैं, उन्हें वर्ष के पहले 3 महीनों में सफलता प्राप्त होगी। केवल 7 जुलाई से 7 अगस्त तक का समय थोड़ा तनावपूर्ण रह सकता है, आपके छोटे भाई-बहनों पर स्वास्थ्य संबंधित परेशानी आ सकती है। इसके अलावा पूर्ण वर्ष आपके छोटे भाई-बहनों के लिए लाभप्रद रहेगा तथा आपका सहयोग उन्हें प्राप्त रहेगा। छोटे भाई-बहनों के साथ आपके संबंध अच्छे बने रहेंगे। इस वर्ष आपके एकादश भाव के स्वामी शनि देव, द्वादश भाव में विराजमान रहेंगे। जिसके चलते आपके बड़े भाई-बहनों की आमदनी तो अच्छी रहेगी, परंतु उनके खर्चे भी उतने ही अधिक बने रहेंगे। जिस कारणवश वे तनाव में रह सकते हैं। क्योंकि इस अवधि में उनको स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं पर धन खर्च करना पड़ सकता है। इस अवधि में यदि आपके बड़े भाई बहन विदेश में जाकर बसना चाहते हैं, तो यह वर्ष उनके लिए सर्वश्रेष्ठ रहेगा। उनकी कामना पूर्ण होगी।
✍️ By- टीम एस्ट्रोयोगी
2023 में प्रेम, करियर, नौकरी या व्यापार एवं आर्थिक समस्याओं के लिए ज्योतिष मार्गदर्शन हेतु एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य से परामर्श करें।