वृषभ पारिवारिक  राशिफल 2023

वृषभ पारिवारिक राशिफल 2023

वृषभ राशि के जातकों के लिए वर्ष 2023 पारिवारिक जीवन के लिए बेहतरीन रहने वाला है। इस अवधि में उन्हें अपने परिवार का भरपूर प्यार मिलेगा तथा परिवार में खुशहाली बढ़ेगी। वर्ष के कुछ महीने थोड़े उतार-चढ़ाव वाले जरूर रह सकते हैं, परंतु कुल मिलाकर यह वर्ष आपके लिए फलदायी रहने वाला है। इस वर्ष परिवार में खुशहाली बढ़ेगी। शनि आपके नवम और दशम भाव के स्वामी होकर दशम भाव में ही विराजमान होंगे, क्योंकि दशम भाव शनिदेव का अपना भाव है तथा यहां पर शनिदेव अच्छे परिणाम ही देते हैं, इसलिए आपके पिता के साथ आपके संबंधों में अत्यधिक मधुरता आएगी तथा आपको आपके पिता का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। यह अवधि पिता के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी रहेगी।

जो जातक अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहते हैं,उन्हें अब निश्चिंत होने की जरूरत है क्योंकि अब उनके पिता के स्वास्थ्य में सुधार आने का समय आ चुका है। इस वर्ष आपको पैतृक संपत्ति भी प्राप्त हो सकती है।

इस वर्ष आपको अपनी माता के स्वास्थ्य पर थोड़ा ज्यादा ध्यान देना होगा, क्योंकि 13 फरवरी से 15 मार्च तक सूर्य कुंभ राशि में गोचर करेंगे, जहां उनकी युति शनि देव के साथ होगी, जिसके फल स्वरूप आपके माता-पिता में आपसी तनाव रह सकता है, जिसका असर आप पर भी आ सकता है, क्योंकि पारिवारिक अशांति के चलते आपका मन थोड़ा व्यथित रह सकता है। परंतु 15 मार्च के बाद यह कलह-क्लेश समाप्त होता हुआ दिखेगा। 14 अप्रैल से 15 मई तक सूर्य आपके द्वादश भाव में गोचर करेंगे, इस अवधि में सूर्य की युति राहु के साथ होगी, जिसके चलते माता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है तथा आपको माता के स्वास्थ्य पर धन खर्च करना पड़ सकता है। परंतु यह स्थिति कुछ पल के लिए ही रहेगी। 15 मई के बाद सब कुछ सामान्य होता दिखेगा। माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा।

वर्ष की शुरुआत में 22 अप्रैल तक देव गुरु बृहस्पति आपके एकादश भाव के स्वामी होकर एकादश भाव में ही विराजमान होंगे, जिसके चलते आपको अपने बड़े भाई बहनों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा तथा आपका प्रेम भाव बना रहेगा। परंतु 22 अप्रैल से 30 अक्टूबर तक बृहस्पति आपके द्वादश भाव में गोचर करेंगे, जहां उनकी युति राहु के साथ होगी, इस स्थिति में आपके बड़े भाई-बहनों के साथ गलतफहमियां बढ़ सकती हैं तथा वह आपसे अपना सहयोग वापस ले सकते हैं। इस अवधि में आपको खासतौर पर ध्यान रखना होगा कि आप अपने रिश्ते में खटास न आने दें। 1 नवंबर से दिसंबर तक राहु आपके एकादश भाव में गोचर करेंगे, जिस वजह से आपके मन में भी अपने बड़े भाई -बहनों के प्रति विरोध भावना उत्पन्न हो सकती है। इस वर्ष बड़े भाई बहनों के साथ प्रेम बनाकर रखने की जरूरत रहेगी, अन्यथा आपके रिश्ते में दरार पड़ सकती है। इस वर्ष आपका प्रेम अपने छोटे भाई-बहनों के साथ भरपूर बना रहेगा। आपको अपने छोटे भाई बहनों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा तथा आपका भी उनके प्रति समर्पण बना रहेगा। इस अवधि में आप अपने छोटे भाई बहनों को आर्थिक तथा मानसिक रूप से सहयोग करेंगे, तथा उनका मनोबल बढ़ाएंगे।

इस वर्ष शनि आपके नवम भाव के स्वामी होकर दशम में विराजमान रहेंगे, जिसके चलते इस अवधि में आपको अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। इसके फलस्वरूप आपको अत्यधिक मात्रा में पैतृक संपत्ति प्राप्त हो सकती है। आपको अपने दादा-दादी का पूर्ण प्रेम प्राप्त होगा। तथा आप भी उनकी सेवा करते हुए अपना समर्पण भाव प्रस्तुत करेंगे। इस वर्ष आपको संतान पक्ष से मिले-जुले प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। वर्ष की शुरुआत तो सामान्य रहेगी,परंतु 31 मार्च से 7 जून तक बुध आपके द्वादश भाव में गोचर करेंगे। यहां पर उनकी राहु के साथ युति होगी। यह युति द्वादश भाव में अच्छा प्रभाव नहीं देती, जिसके चलते आप संतान की वजह से तनाव में रह सकते हैं। आपके बच्चों का आपकी बात न मानना आपको परेशान कर सकता है। आपको कुछ समय के लिए संतान के स्वास्थ्य संबंधी परेशानी भी हो सकती है। बच्चों की खराब संगति के चलते इस अवधि में आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस कारण बच्चों पर थोड़ा ध्यान दें इससे वह सही राह पर बने रहेंगे। इस पर चिंता न करें क्योंकि 7 जून के बाद स्थिति पुनः सामान्य होती हुई दिखेगी।

उपाय :-

  • पुखराज धारण करना इस अवधि में आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा।
  • रोज सुबह कच्चे दूध में चन्दन घिसकर तिलक लगाएं।
  • लगातार 43 दिन फिटकरी के पानी से कुल्ला करें।

✍️ By- टीम एस्ट्रोयोगी

2023 में प्रेम, करियर, नौकरी या व्यापार एवं आर्थिक समस्याओं के लिए ज्योतिष मार्गदर्शन हेतु एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य से परामर्श करें।
अपनी राशि के वार्षिक राशिफल 2023 को और अधिक विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक करें।
वृषभ राशिफल 2023 वृषभ प्रेम राशिफल 2023 वृषभ करियर राशिफल 2023 वृषभ वित्त राशिफल 2023

अपनी राशि के वार्षिक राशिफल 2023 को और अधिक विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक करें।

वृषभ राशिफल 2023

और पढ़ें...

वृषभ प्रेम राशिफल 2023

और पढ़ें...

वृषभ करियर राशिफल 2023

और पढ़ें...

वृषभ वित्त राशिफल 2023

और पढ़ें...