- Home
- Rashifal2023
- Kark family rashifal 2023
कर्क राशि के जातकों के लिए वर्ष 2023 लगभग मिलाजुला परिणाम लेकर आएगा ,क्योंकि इस अवधि में जहां जातक अपने माता पिता को लेकर परेशान रह सकते हैं, तो वहीं अपनी संतान की तरफ से कुछ शुभ समाचार भी प्राप्त कर सकते हैं। इस वर्ष राहु आपकी कुंडली के दसवें भाव में गोचर करेंगे तथा केतु आपकी कुंडली के चौथे भाव में गोचर करेंगे। आपके माता-पिता में वाद-विवाद बना रह सकता है। आपके पिता का स्वभाव थोड़ा जिद्दी, अड़ियल तथा मनमानी करने वाला हो सकता है। जिसके चलते आपकी माता भी परेशान रह सकती हैं और घर का माहौल भी तनावपूर्ण रह सकता है। राहु यहां पर अक्टूबर तक विराजमान रहेंगे, इसलिए अक्टूबर तक अपने रिश्तों को संभाल कर चलें। अगर आप संयम से काम लेंगे तो स्थिति फिर से पहले जैसी सामान्य हो जायेगी।
अक्टूबर के बाद आपके पिता के स्वभाव में नरमी आएगी तथा परिवार में सुख-शांति लौटेगी। इस वर्ष आपको माता का अपार स्नेह प्राप्त होगा, आपका तालमेल आपकी माता के साथ बेहद समर्पण भाव वाला रहेगा। परंतु माता के स्वास्थ्य को लेकर आपको थोड़ी चिंता हो सकती है, जिसके चलते आप परेशानी महसूस कर सकते हैं। हालांकि माता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा, परंतु आपको उनके स्वास्थ्य की चिंता सदैव लगी रहेगी। माता-पिता के तनावपूर्ण रिश्ते से भी आप काफी व्यथित रहेंगे, जिसके चलते आपको सुकून नहीं प्राप्त होगा। आप मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं। इस बार शुक्र आपके ग्यारहवें भाव के स्वामी होकर 22 जनवरी को सातवें भाव में गोचर करेंगे, जिसके चलते 22 जनवरी से आपको, अपने बड़े भाई-बहनों की तरफ से पूर्ण रूप से सहयोग प्राप्त होगा तथा आपके भाई-बहनों के जीवन में भी निखार आएगा। आपके बड़े भाई-बहनों को धन लाभ हो सकता है तथा उन्हें विदेश यात्रा का सुख भी प्राप्त हो सकता है। हालांकि 22 जनवरी से 15 फरवरी तक की अवधि में आपको अपने बड़े भाई-बहनों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रह सकती है तथा इस अवधि में उन्हें अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देने की भी आवश्यकता रहेगी।
15 फरवरी के बाद आपकी यह चिंता भी समाप्त होगी तथा आपके बड़े भाई-बहन पूर्णतया स्वस्थ रहेंगे। 6 अप्रैल से 2 मई तक का समय आपके बड़े भाई बहनों के लिए काफी लाभदायक रहने वाला है, क्योंकि इस अवधि में उन्हें ऐसी पदोन्नति प्राप्त होगी, जो उनके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं होगी। उनकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी तथा मान सम्मान में वृद्धि होगी। इस अवधि में आपके बच्चों को, आपके बड़े भाई-बहनों से उपहार स्वरूप कुछ कीमती चीजें मिल सकती हैं। परिवार में हर्षोल्लास का माहौल बना रहेगा। वहीं दूसरी तरफ वर्ष की शुरुआत में ही आपके छोटे भाई-बहनों को भी नौकरी में तरक्की मिल सकती है, जिससे उनकी आमदनी में भी अत्याधिक इजाफा होगा। इस अवधि में यहां एक तरफ घर में खुशहाली रहेगी, बरकत रहेगी। वहीं दूसरी तरफ घर में कोई नया मेहमान भी आ सकता है, यानी कि आपके छोटे भाई का विवाह तय हो सकता है। जिससे घर का वातावरण और खुशनुमा होगा। वर्ष की शुरुआत में 13 मार्च तक मंगल आपके ग्यारहवें भाव में गोचर करेंगे, जिसके चलते आपकी संतान को आमदनी के नए स्तोत्र मिलेंगे। उनकी आमदनी में वृद्धि होगी, जो जातक अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजना चाहते हैं, उन्हें 10 मई से पहले सफलता प्राप्त होगी। इसके साथ ही जिन जातकों के बच्चे विदेश में रह रहे हैं, वह विदेश में ही कोई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं।
10 मई के बाद मंगल आपके प्रथम भाव में गोचर करेंगे, जिसके फलस्वरूप आपका अपनी संतान से प्रेम भाव बढ़ेगा। आपको अपनी संतान से धन प्राप्ति होगी और यह धन अधिक मात्रा में हो सकता है। अपने बच्चों की तरक्की को देखकर आप बेहद संतोष महसूस करेंगे तथा अपने जीवन को परिपूर्ण महसूस करेंगे। वर्ष 2023 में आपके देव गुरु बृहस्पति 22 अप्रैल तक नौवें भाव में ही गोचर करेंगे, जिसके फलस्वरूप आपको बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। आप, अपने दादा-दादी तथा अन्य बुजुर्गों को धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। इस अवधि में आपके बुजुर्गों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा हालांकि अप्रैल के बाद स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट देखी जा सकती है, जो कि अक्टूबर तक रहेगी और अक्टूबर के बाद पुनः तंदुरुस्ती देखी जा सकेगी। कुल मिलाकर वर्ष 2023 कर्क राशि के जातकों के लिए अति शुभ रहने वाला है। पारिवारिक दृष्टि से परिवार में खुशहाली और बरकत रहेगी। जिसके चलते आप संतोषपूर्ण जीवन महसूस कर सकते हैं।
✍️ By- टीम एस्ट्रोयोगी
2023 में प्रेम, करियर, नौकरी या व्यापार एवं आर्थिक समस्याओं के लिए ज्योतिष मार्गदर्शन हेतु एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य से परामर्श करें।