- Home
- Rashifal2023
- Kark love rashifal 2023
इस वर्ष का परिणाम आपके लिए मिलाजुला रह सकता है। जनवरी-फरवरी का महीना आपके लिए नए प्रेम संबंधों की शुरुआत वाला समय रह सकता है। वर्ष 2023 कर्क राशि के जातकों के लिए वैवाहिक जीवन में थोड़ी परेशानियां ला सकता है। इस वर्ष शनि आपके सातवें और आठवें भाव के स्वामी होकर आठवें भाव में विराजमान होंगे, जिसके फलस्वरूप आपका मन वैवाहिक जीवन से हट सकता है। इस समय में आप अकेला रहना ज्यादा पसंद करेंगे। जीवनसाथी से आकर्षण की कमी महसूस हो सकती है। जो जातक विवाह के लिए संबंध तलाश रहे हैं, उनकी तलाश अभी जारी रहेगी। इस वर्ष उनका विवाह बंधन में बंधना थोड़ा कठिन लग रहा है। वर्ष की शुरुआत में विवाह संबंधी कुछ सकारात्मकता देखी जा सकती है ,परंतु यह सकारात्मकता केवल 15 फरवरी तक ही है। यदि आपकी कहीं विवाह संबंधी बात चल रही है, तो 15 फरवरी से पहले ही संबंध तय कर लीजिए, अन्यथा आपको पूर्ण वर्ष इंतजार करना पड़ सकता है।
कोई आपके जीवन में प्रेम की बहार ला सकता है। 13 मार्च से 10 मई का समय प्रेम संबंधों के लिए थोड़ा कठिन रह सकता है। आपके पार्टनर से आपका वाद-विवाद हो सकता है। तो ऐसे समय में आपको अपने गुस्से पर कंट्रोल रखना होगा, अन्यथा रिश्ते में दरार आ सकती है। 10 मई से 1 जुलाई तक के समय मंगल आपके प्रथम भाव में गोचर करेंगे। जहां मंगल अपनी नीच राशि में होंगे। इसके फलस्वरूप आपके रिश्ते में टकराव की स्थिति बन सकती है। इस समय में आप के बीच गलतफहमियां भी आ सकती हैं। आप दोनों को एक दूसरे से स्पष्ट रूप से बात करने की जरूरत है। इस प्रकार बात करने से आपके बीच की गलतफहमी दूर हो सकती है। मंगल जो कि अग्नि तत्व हैं, वह कर्क राशि में होंगे जबकि कर्क राशि जल तत्व हैं। जिसके फलस्वरूप अग्नि और जल के मिलन से धुएं का जन्म होगा, अर्थात राहु का जन्म होगा। और राहु रिश्तो में तकरार को जन्म देता है। यहां तक के अलगाव तक की स्थिति भी बना सकता है। इस समय में आपको अपने रिश्तों को लेकर सावधान रहने की जरूरत है।
1 जुलाई से 18 अगस्त का समय आपके प्रेम संबंध को विवाह के बंधन में बांध सकता है। जो लोग रिलेशनशिप में नहीं है और विवाह के लिए विचार कर रहे हैं, उन्हें इस वक्त अपना पार्टनर मिल सकता है। इस अवधि में मंगल आपके पांचवें भाव के स्वामी होकर दूसरे भाव में गोचर करेंगे। जहां वह अपने मित्र सूर्य की राशि, सिंह राशि में होंगे। जो जातक प्रेम विवाह के इच्छुक हैं, उन्हें इस समय अपने परिवार वालों से बात करनी चाहिए। सकारात्मक जवाब पाने के लिए यह समय अत्यधिक उत्तम समय रहेगा। परिवार के सहयोग से जातक का प्रेम विवाह तय हो सकता है। जातक अपनी सूझबूझ से और वाक शक्ति से दोनों परिवार वालों में तालमेल बिठाने में सक्षम रहेगा।
18 अगस्त से 3 अक्टूबर तक मंगल कन्या राशि में गोचर करेंगे, जिसके फलस्वरूप आप अपने प्रेमी से दूरी महसूस कर सकते हैं। आपके प्रेमी से बातचीत में कमी आ सकती है, किंतु इसका यह मतलब नहीं, कि उनका आप में रुझान नहीं रहा। इस अवधि में आप अपने पार्टनर की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दे पाएंगे, जिस वजह से आपके पार्टनर असहज महसूस कर सकते हैं तथा आपसे नाराज हो सकते हैं। इस स्थिति में आपके मित्र या बहन की वजह से आपके पार्टनर के साथ आपके रिश्ते में खटास आ सकती है।
3 अक्टूबर से 16 नवंबर तक मंगल आपके चौथे भाव में गोचर करेंगे, जिसके फलस्वरूप अक्टूबर माह में मंगल की युति उनके शत्रु केतु से रहेगी। जिसके फलस्वरूप आप अपने प्रेमी के साथ घुटन महसूस कर सकते हैं। आप उस रिश्ते में खुद को बंधा हुआ महसूस करेंगे और अपने प्रेम संबंध को खत्म करने की इच्छा आपके मन में पैदा होगी। इस अवधि में आप व्यर्थ के झगड़ों में फंसे रहेंगे। आपका स्वभाव चिड़चिड़ा और गुस्सैल रहेगा, जिस वजह से आपके रिश्तों में तनाव आएगा। आप छोटी-छोटी बातों पर लड़ने के मौके ढूंढ लेंगे। नवंबर माह में स्थिति सुधरती हुई दिखेगी परंतु आपका स्वभाव थोड़ा तीव्र हो जाएगा और आपकी इच्छाएं बढ़ जाएंगी। आप अपने पार्टनर से जरूरत से ज्यादा उम्मीदें रखने लगेंगे, जो कि अनुचित होगा। वर्ष के अंत तक आप के बीच छोटे-मोटे झगड़े चलते रहेंगे। मनमुटाव की स्थिति बातचीत करके सुलझाई जा सकती है। तो ऐसी स्थिति में आपको अपने गुस्से पर कंट्रोल करके बातचीत के जरिए रिश्तों को सुधारना चाहिए।
✍️ By- टीम एस्ट्रोयोगी
2023 में प्रेम, करियर, नौकरी या व्यापार एवं आर्थिक समस्याओं के लिए ज्योतिष मार्गदर्शन हेतु एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य से परामर्श करें।