Sawan Somvar 2024: जानें सावन सोमवार की व्रतकथा व पूजा विधि

Sun, Jul 17, 2022
टीम एस्ट्रोयोगी
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
Sun, Jul 17, 2022
Team Astroyogi
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
article view
480
Sawan Somvar 2024: जानें सावन सोमवार की व्रतकथा व पूजा विधि

सावन माह का नाम आते ही हमारे मन में भी बादल घुमड़ने लगते हैं, ठंडी हवाओं के झौंके सुकून देने लगते हैं, तपती ज्येष्ठ और आषाढ़ में गरमी से बेहाल जी सावन में झूमने लगता है। लेकिन सावन का माह का महत्व हमारे जीवन में इतना भर नहीं है सावन माह भगवान शिव की उपासना का माह भी माना जाता है और इस माह में सबसे पवित्र माना जाता है सोमवार का दिन। वैसे तो प्रत्येक सोमवार भगवान शिव की उपासना के लिये उपयुक्त माना जाता है लेकिन सावन के सोमवार की अपनी महत्ता है। आइये जानते हैं श्रावण मास के सोमवार व्रत का महत्व व पूजा विधि के बारे में। 

सावन के इस पावन महीने में कैसें होंगे भगवान भोलेनाथ मेहरबान? कैसे करें अनुष्ठान? जानने के लिये परामर्श करें एस्ट्रोयोगी ज्योतिषाचार्यों से।

सावन का पहला सोमवार है खास 

इस वर्ष सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई 2024 है। ज्योतिष के अनुसार आज का दिन काफी खास है। सोमवार को बहुत ही शुभ "रवि योग" बन रहा हैं। इसके बाद शोभन योग लग जाएगा। यह दोनों ही योग इस सावन माह को खास बना रहे हैं।

2024 में सावन माह मे सोमवार

सावन के पावन महीने की शुरुआत भगवान शिव की आराधना के साथ सोमवार से हो रही है। सावन माह में इंतजार रहता है भगवान शिव की आराधना के दिन। इस साल सावन की शुरुआत बहुत ही अद्भुत योग के साथ हो रही है सावन सोमवार से शुरू और समाप्ति भी सोमवार को होगी। 2024 में सावन का महीने का शुरुआत 22 जुलाई, सोमवार से हो रहा है। इसलिए सोमवार का व्रत भी 22 जुलाई को होगा। इस वर्ष सावन में पांच सोमवार पड़ेंगे क्रमश 22, 22 जुलाई और 05 , 12, 19 अगस्त तथा सावन माह का समापन श्रावण पूर्णिमा को रक्षा बंधन की दिन 19 अगस्त को होगा। 

  1. सावन पहला सोमवार:  22 जुलाई 2024, सोमवार

  2. सावन दूसरा सोमवार:  29 जुलाई 2024, सोमवार

  3. सावन तीसरा सोमवार: 05 अगस्त 2024, सोमवार

  4. सावन चौथा सोमवार: 12 अगस्त 2024, सोमवार

  5. सावन पांचवा सोमवार: 19 अगस्त 2024, सोमवार

ये भी पढ़ेंफूलों की वर्षा के साथ निकलेगी सावन कांवड़ यात्रा, जानिए क्या है इसका महत्व?

सावन सोमवार व्रत पूजा विधि

  • सावन सोमवार व्रत की पूजा भी अन्य सोमवार व्रत के अनुसार की जाती है।

  • इस व्रत में केवल एक समय भोजन ग्रहण करने का संकल्प लेना चाहिये।

  • भगवान भोलनाथ व माता पार्वती की धूप, दीप, जल, पुष्प आदि से पूजा करनी चाहिये।

  • सावन के प्रत्येक सोमवार भगवान शिव को जल अवश्य अर्पित करना चाहिये।

  • रात्रि में जमीन पर आसन बिछा कर सोना चाहिये।

  • सावन के पहले सोमवार से आरंभ कर 9 या सोलह सोमवार तक लगातार उपवास करना चाहिये और तत्पश्चात 9वें या 16वें सोमवार पर व्रत का उद्यापन करना चाहिये। यदि लगातार 9 या 16 सोमवार तक उपवास करना संभव न हो तो आप सिर्फ सावन के चार सोमवार इस उपवास को कर सकते हैं।

  • शिव पूजा के लिये सामग्री में उनकी प्रिय वस्तुएं भांग, धतूरा आदि भी रख सकते हैं।

ये भी पढ़ेंशिव आरतीशिव चालीसाशिव स्त्रोतम शिव मंत्र | सोमवार व्रत कथा

सोमवार व्रत कथा व महत्व

भगवान शिव की पूजा के दिन यानि सोमवार का हिंदू धर्मानुयायियों विशेषकर शिव भक्तों के लिये बहुत अधिक महत्व होता है। सोमवार में भी सावन मास के सोमवार बहुत ही सौभाग्यशाली एवं पुण्य फलदायी माने जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि सावन माह भगवान शिव को बहुत ही प्रिय होता है। स्कंद पुराण की एक कथा के अनुसार सनत कुमार भगवान शिव से पूछते हैं कि आपको सावन माह क्यों प्रिय है। तब भोलेनाथ बताते हैं कि देवी सती ने हर जन्म में भगवान शिव को पति रूप में पाने का प्रण लिया था पिता के खिलाफ होकर उन्होंने शिव से विवाह किया लेकिन अपने पिता द्वारा शिव को अपमानित करने पर उसने शरीर त्याग दिया। उसके पश्चात हिमालय व नैना पुत्री पार्वती के रूप में जन्म लिया। इस जन्म में भी शिव से विवाह हेतु इन्होंने सावन माह में निराहार रहते हुए कठोर व्रत से भगवान शिवशंकर को प्रसन्न कर उनसे विवाह किया। इसलिये सावन माह से ही भगवान शिव की कृपा के लिये सोलह सोमवार के उपवास आरंभ किये जाते हैं।

कुल मिलाकर सावन माह के सोमवार धार्मिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण माने जाते हैं और सोलह सोमवार के व्रत के पिछे मान्यता है कि इस व्रत से भगवान शिव की कृपा से अविवाहित जातकों का विवाह अपनी पसंद के साथी से होता है।

आज का पंचांग ➔  आज की तिथिआज का चौघड़िया  ➔ आज का राहु काल  ➔ आज का शुभ योगआज के शुभ होरा मुहूर्त 

✍️ By- टीम एस्ट्रोयोगी

article tag
Hindu Astrology
Vedic astrology
Pooja Performance
Mahashivratri
Festival
article tag
Hindu Astrology
Vedic astrology
Pooja Performance
Mahashivratri
Festival
नये लेख

आपके पसंदीदा लेख

अपनी रुचि का अन्वेषण करें
आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?
facebook whatsapp twitter
ट्रेंडिंग लेख

ट्रेंडिंग लेख

और देखें

यह भी देखें!