लव कम्पेटिबिलिटी मकर महिला धनु पुरुष

मकर
Kundli Matching
धनु

वैचारिक रूप से आप दोनों ही एक दूसरे से पूरी तरह से विपरीत होते हैं। एक आशावादी है तो दूसरा पूरी तरह से निराशावादी। धनु का आजाद ख्याल होना शांत व गंभीर मकर के लिए बहुत अजाब हो जाता है। इससे धनु को बहुत निराशा होती है, क्योंकि उसे अपनी सोच के अनुसार प्यार नहीं मिल पाता और वो निराश हो जाता है। उधर मकर की की कल्पनाशीलता भी उसके धनु साथी के लिए ज्यादा ही बेतुकी हो जाती है, क्योंकि वो बहुत व्यवहारिक होता है। उसके हिसाब से दिन में सपने देखना अच्छी बात नहीं होती जैसा कि उसका मकर साथी करता है। धनु राशि के पुरुषों को बिना सोचे-समझे कुछ भी बोल देने की आदत होती है, जिसके कारण उसकी महिला साथी को बहुत परेशानी होती है। लेकिन मकर राशि वाली महिला उसकी इस बात को ना तो आसानी से भूल पाती है और ना ही माफ कर पाती है। रूढ़िवादी मकर व आजाद ख्यालों वाले धनु के बीच का अंतर इतना ज्यादा होता है कि उसे कम कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है। आप दोनों राशियों का संबंध बाकी राशियों के संबंध से बहुत विपरीत होता है, जिसमें कि दोनों ही एक दूसरे से कुछ ना कुछ सीखते हैं। आप दोनों का ही नज़रिया एक दम सीधा होता है और शायद यही आप दोनों के बीच संवेदना का एक आधार हो सकता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें