लव कम्पेटिबिलिटी मकर महिला कर्क पुरुष

मकर
Kundli Matching
कर्क

ज्योतिष के अनुसार आपका मेल संभव नहीं होता। आप दोनों ही ग्रह एक दूसरे के विपरीत होते हैं, लेकिन जहाँ तक वास्तविकता की बात है दोनों में बहुत सी समानताएं भी देखने को मिलती हैं। कर्क राशि वाले बहुत सहानुभूति व बुद्धिमता मकर की शिकायतों पर मलहम का काम करती हैं। कर्क राशि के पुरुष सभ्य होते हैं तो मकर राशि की महिलाएं भी समझदार व मजबूत इरादों वाली होती हैं। दोनों ही तब तक निरंतर परीश्रम करते रहते हैं जब तक कि वो अपने लक्ष्य तक नहीं पहुँच जाते। मकर में कर्क के सपनों को सच करने की क्षमता होती है। पानी व पृथ्वी के तत्वों का मिलन बहुत ही मधुर होता है, क्योंकि ज्योतिष के अनुसार ये दो विपरीत राशियाँ होती हैं, इसलिए कभी-कभी ये दो अलग-अलग ध्रुवों की तरह हो जाते हैं। जिस तरह गुलाब में कांटे भी होते हैं उसी तरह आपके रिश्ते में भी कुछ विपरीत बातें होती हैं। कर्क राशि वाले जहाँ भावुक होते हैं वहीं मकर में इसकी कमी होती है। मकर को इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए कि वो कर्क की भावनाओं को किसी भी सूरत में ठेस ना पहुँचाए। कर्क अपने मकर साथी से प्यार व इज्ज़त की आशा रखता है, जबकि मकर राशि वाली महिला बहुत ही व्यवहारिक होती है तथा अपनी भावनाओं का दिखावा करने में विश्वास नहीं रखती।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें