लव कम्पेटिबिलिटी मकर महिला वृश्चिक पुरुष

मकर
Kundli Matching
वृश्चिक

इस संबंध के बारे में कुछ भी कह पाना बहुत ही मुश्किल होता है। मजबूत इरादों वाले व अनुशासित मकर और सुदृढ़ व्यक्तित्व वाले वृश्चिक में आपसी मतभेद पैदा हो जाता है। अपने रिश्ते को मधुर बनाने के लिए आपको बहुत प्रयास करना पड़ता है। निराशा के समय मकर राशि वाले किसी भी बात को मानने को तैयार नहीं होते और वृश्चिक भी मकर को अपने रास्ते से हटाने के लिए डंक का प्रयोग करने से नहीं चूकते। मकर को लगता है कि वृश्चिक में भावनाओं की कमी है, लेकिन असल में मकर बहुत ध्यान रखने वाले होते हैं तथा वृश्चिक जिसको पसंद नहीं करते उसके बारे में पूरी तरह से आंखें बंद कर लेते हैं। जहाँ मकर के लिए कानून सब कुछ होता है, वृश्चिक का उद्देश्य सुरक्षा व इज्ज़त कमाना होता है। इसलिए, दोनों में झगड़ा होता ही रहता है। भावनात्मक रूप से अलगाव होने के कारण आपका संबंध भी बहुत ज्यादा लंबा नहीं चल पाता। लेकिन, व्यवहारिक बातों के लिए आपकी सोच एक जैसी ही होती है। आप दोनों ही भावनात्मक बातों पर भी बहुत व्यवहारिक होते हैं, इससे आपके प्यार को बल मिलता है। हालांकि मकर राशि की महिला अपने आप में ही रहने वाली, तथा मजबूत इरादों वाली होती है, लेकिन फिर भी प्यार के प्रति उसका झुकाव होता है। वृश्चिक भी उसे पूरे मन से प्यार करना चाहता है। लेकिन आप दोनों की जिद के कारण आप मुश्किल के समय में एक दूसरे का साथ नहीं निभा पाते।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें