लव कम्पेटिबिलिटी मकर महिला तुला पुरुष

मकर
Kundli Matching
तुला

निचले स्तर पर तो आप दोनों एक दूसरे के विपरीत ही प्रतीत होते हैं, लेकिन कम बोलने वाली मकर महिला तुला के जाल में आसानी से फंस जाती है। इसके लिए तुला की मीठी व भावनात्मक बातों का विरोध करना संभव नहीं होता। अगर तुला को शांत व धीरे काम करने वाली मकर के व्यवहार से कोई परेशानी ना हो तो आपका रिश्ता बहुत लंबा चल सकता है। एक बार अगर आप एक साथ चलने का निर्णय कर लें तो फिर एक साथ एक ही दिशा में आगे बढ़ते हैं और जो चाहते हैं वो हासिल कर सकते हैं। व्यापार से संबंधित कामों में मकर राशि की महिला को आगे चलना पसंद आता है और तुला भी उसका कोई विरोध नहीं करते व खुशी से उसके साथ कंधे से कंधा मिला कर चलते रहते हैं। शादी से पहले मकर सैक्स के बारे में जितने उदार होते हैं उतने शादी के बाद नहीं होते। मकर के विचारों को ग्रहण करने के लिए तुला को मकर की सामाजिकता को भी स्वीकार करना चाहिए, ताकि बाद में कोई भी परेशानी पैदा ना हो। तुला राशि वाले हालांकि बहुत भावुक होते हैं, लेकिन हर बात का उनका अपना तर्क होता है और ऐसा करते समय वो मकर की भावनाओं को ख्याल नहीं रखते। इस रिश्ते में एक ही परेशानी होती है कि आप के बीच आपस में बहुत ही कम संवाद रहता है। तुला को प्यार की जरूरत होती है तथा मकर इसे पकड़ कर रखना चाहती है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें