लव कम्पेटिबिलिटी मकर महिला मिथुन पुरुष

मकर
Kundli Matching
मिथुन

शनि ग्रह वाला मकर कभी-कभी बुध ग्रह वाले मिथुन के लिए बहुत भिन्न हो जाता है। जहाँ मकर शांत व सब्र वाली होती है वहीं मिथुन में इसकी कमी होती है। मिथुन में रुक कर अपने मकर साथी की बात को सुनने की व उस पर ध्यान देने की क्षमता होनी चाहिए वरना ग्रहों के अनुसार आपके रिश्ते में बहुत जल्दी अलगाव व मतभेद हो सकता है। दूसरों के मना करने पर भी मकर खुद को श्रेष्ठ बताने की आदत से बाज नहीं आती और इसी वजह से मिथुन उनके साथ समझौता नहीं कर पाते। जब तक कि आप दोनों एक दूसरे को ना समझें तब तक मकर राशि वाली महिला के लिए ये संबंध निभाना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसलिए, मिथुन की बात को ऊपर रखना बहुत ही जरूरी होता है। मकर राशि वालों के अपने आप में ही रहने की आदत के कारण मिथुन की बात करने की इच्छा दबी ही रह जाती है। अगर आप अपने रिश्ते को बनाए रखना चाहते हैं तो आपको अपने घर में सद्भावना का माहौल बनाने की कोशिश करनी चाहिए। ये रिश्ता इतना बुरा भी नहीं होता, क्योंकि इसमें मकर का अनुभव व मिथुन की ऊर्जा भी आपकी मदद करती है। जो भी हो लेकिन अगर शुरू में ही आप दोनों राशियों के लोग एक दूसरे को समझ लें तो फिर कोई परेशानी नहीं आती।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें