लव कम्पेटिबिलिटी मकर महिला वृषभ पुरुष

मकर
Kundli Matching
वृषभ

मकर राशि की महिला व वृष में बहुत सी समानताएं होती हैं। दोनों को ही एक दूसरे की व्यवहारिकता बहुत पसंद आती है, क्योंकि दोनों ही एक दूसरे की भावनाओं व इच्छाओं को इतनी अच्छी तरह से समझते हैं कि इनका रिश्ता एक आदर्श रिश्ता साबित होता है। जहाँ तक भावनाओं का सवाल है, शुरू से ही शुक्र व शनि के संयोग बहुत ही सुंदर रहता है। दोनों को ही थोड़ी-थोड़ी चापलूसी व एक दूसरे को उत्साहित करना पसंद है। लेकिन वृष को इस दिशा में शुरुआत करनी चाहिए। अपने शर्मीलेपन के कारण शुरुआत में मकर बहुत ठंडी सी प्रतीत होती है, लेकिन शुक्र की गर्म किरणें जल्दी ही उसके बाहरी खोल को पिघला देती हैं और तब उसका असली रूप सामने आता है। जहाँ तक सैक्स का सवाल है दोनों ही एक दूसरे का पूरा साथ निभाते हैं। वृष की कामभावना मकर में भी कामुकता जगा देती है। पृथ्वी तत्व वालों का ये एक सुंदर मिलन होता है। आप दोनों में ही सफलता व भौतिक सुखों की लालसा होती है। लेकिन मकर को लगता है कि वृष में भावनाओं की कमी है। अगर रिश्ते में बहुत गंभीरता आ जाए तो थोड़ा बहुत हंसी मजाक करना भी ठीक रहता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें