लव कम्पेटिबिलिटी मकर महिला कन्या पुरुष

मकर
Kundli Matching
कन्या

बुध व सूर्य का ये संयोग आपसी समझोते पर ही टिका रह सकता है। आप दोनों में कुछ समानताएं होती हैं जो आपके संबंध को बनाए रखती हैं। आप दोनों ही आपस में एक दूसरे से बहुत मिलते-जुलते होते हैं। इस कारण आपके बीच के बहुत से झगड़े ख़त्म हो जाते हैं। किसी भी परेशानी के समय आप दोनों ही एक दूसरे के अच्छे मित्र साबित होते हैं। क्योंकि आप दोनों ही पृथ्वी तत्व वाले हैं, इसलिए जीवन की व्यवहारिक व वास्तविक जरूरतों को पूरा करने के लिए आप दोनों ही अपने मूल्यों का प्रयोग करते हैं। जहाँ तक सैक्स का सवाल है, आपका सामंजस्य बना रहता है। पृथ्वी तत्व वाले आप दोनों ही लोगों को इस बात की पूरी जानकारी होती है कि एक दूसरे को कैसे खुश किया जा सकता है। हालांकि आप अपनी भावनाओं को शब्दों में अभिव्यक्त नहीं कर सकते, लेकिन एक दूसरे की आंखों में पढ़ कर मन की बात आसानी से समझ लेते हैं। आप दोनों में ही ईमानदारी की भावना कूट-कूट कर भरी होती है। कन्या राशि वालों की तुरंत निर्णय लेने की क्षमता तथा उस पर टिके रहने की आदत से मकर राशि वाले भी पूरी तरह से सहमति रखते हैं। केवल एक बात जो आप दोनों में गलत होती है वो ये है कि मकर राशि वाले किसी भी बात के बारे में पूरी तरह से निश्चित नहीं होते और कन्या राशि वाले अपनी बात पर ज्यादा समय तक टिक नहीं पाते। वास्तविकता से जुड़े रहने के कारण आप में रोमांस की कमी ही रहती है। मकर और कन्या दोनों ही बहुत जिद्दी होते हैं और अगर कोई झगड़ा हो जाए तो उसे सुलझाने के लिए एक दूसरे से बात करने की बजाए चुप हो जाते हैं।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें