लव कम्पेटिबिलिटी मकर महिला कुंभ पुरुष

मकर
Kundli Matching
कुंभ

इस संबंध को समझ पाना बहुत ही मुश्किल होता है। पानी तत्व वाले कुम्भ के लिए कठोर मकर को झेलना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। मकर चाहती है कि कुम्भ का सारा ध्यान केवल घर की बातों पर ही रहे। उसे कुम्भ का और बातों व लोगों पर ध्यान देना बिल्कुल भी पसंद नहीं आता। कुम्भ राशि वालों के बहुत से दोस्त होते हैं और जिनके प्रति इनका झुकाव बहुत ज्यादा होता है। मकर महिला को इस बात को सहन करना पड़ता है, क्योंकि कुम्भ को किसी भी प्रकार की रोक-टोक पसंद नहीं आती और ज्यादा जबरदस्ती करने पर ये उसे छोड़ कर किसी ऐसी जगह पर जाना पसंद करता है जहाँ वो अपनी मर्जी से जीवन जी सके। जिस भावनात्मक सुरक्षा की मकर राशि वाली महिला को तलाश होती है वो उसे कुम्भ राशि वालों से नहीं मिल सकती। कुल मिला कर ये एक संदेहपूर्ण संबंध ही साबित होता है। आप दोनों के मूल्यों व व्यक्तित्व में बहुत बड़ा अंतर होता है जब तक कि आप में जन्म से ही कुछ समानताएं ना हों आपके बीच मधुरता स्थापित करना बहुत ही मुश्किल होता है। मकर राशि की महिला अपने कुम्भ राशि के पुरुष को बहुत कुछ सिखा सकती है। लेकिन, उसे अपने साथी के सपनों को थोड़ा और समझने की कोशिश करनी चाहिए तथा उन्हें पूरा करने में उसकी मदद करनी चाहिए।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें