लव कम्पेटिबिलिटी मकर महिला मेष पुरुष

मकर
Kundli Matching
मेष

मकर राशि की महिलाएं मूलभूत रूप से शर्मीली व असुरक्षित महसूस करने वाली होती हैं। आप रूढ़िवादी, आराम-तलब तथा बहुत ही शांत होती हैं। उत्साही मेष को निरुत्साही मकर के साथ निभा पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। सैक्स के अलावा करीब हर क्षेत्र में ही आपके विरोधी व्यक्तित्व में टकराव होता रहता है। मेष राशि वाले अग्नि के समान तथा उत्साह से भरे हुए होते हैं, लेकिन मकर बिल्कुल जमीन पर झुके हुए, सावधान तथा सतर्क रहने वाले होते हैं। आप दोनों का रिश्ता आग व धरती के मिलन जैसा होता है। मेष किसी भी बात पर तुरंत निर्णय ले कर उस पर काम करना चाहता है, जबकि मकर उस पर और सोच-विचार करने में विश्वास रखता है। मकर निराशावादी तथा हर काम से अलग-थलग सा रहने वाला होता है, जबकि मेष पूरी तरह से आशावादी तथा तुरंत निर्णय ले कर काम करने में विश्वास रखता है। यदि मकर मेष से संबंध बनाए रखना चाहती है तो उसे हर बात से समझौता करना सीख लेना चाहिए। हालांकि किसी की आदत को पूरी तरह से बदलना संभव नहीं होता।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें