लव कम्पेटिबिलिटी मेष पुरुष धनु महिला

मेष
Kundli Matching
धनु

अग्नि तत्व के पहले और तीसरे चिन्ह, मेष व धनु का संयोग एक आदर्श संयोग साबित होता है। लेकिन कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन पर इनमें मतभेद ही रहता है और इस कारण इनका रिश्ता बहुत लंबे समय तक चल पाना कुछ मुश्किल ही हो जाता है। लेकिन फिर भी ऐसा देखा गया है कि बहुत बार आपका संयोग बहुत लंबे समय तक भी बिना किसी ख़ास परेशानी के चलता रहता है। मंगल व बृहस्पति का संयोग कभी-कभी मेष व वृश्चिक के लिए अच्छा काम कर जाता है। दोनों ही अपने बाहरी शौकों को बिना किसी मनमुटाव के निभाते रहते हैं। धनु जहां आजादी व खुशी से रहने में विश्वास रखते हैं वहीं मेष राशि के पुरुष भी इसी थ्योरी के समर्थक होते हैं और इसी कारण इनका मेल बना रहता है। मंगल ग्रह के काऱण मेष राशि वालों का दिमाग कभी-कभी बहुत गर्म हो जाता है लेकिन बृहस्पति के पुत्र धनु राशि वाले ज्यादातर उदारता में विश्वास रखते हैं। हालांकि कभी-कभी धनु राशि की महिलाएं भी कुछ व्यग्र हो जाती हैं। कुल मिला कर इनका संबंध इस बात पर निर्भर करता है कि दोनों एक-दूसरे के मूड को कितनी अच्छी तरह से समझ सकते हैं।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें