लव कम्पेटिबिलिटी मेष पुरुष मेष महिला

मेष
Kundli Matching
मेष

अगर मेष राशि की महिला मेष राशि वाले अपने पुरुष साथी की बात माने व उसे राज करने दे तो अग्नि तत्व वाले इन दोनों लोगों के बीच का ये संबंध बहुत ही मधुर साबित हो सकता है। हालांकि आप दोनों ही एक-दूसरे की विशेषताओं व कमियों को भली प्रकार से समझते हैं, इसलिए ये रिश्ता शांतिपूर्वक ही चलता रहता है। समय-समय पर मेष राशि के पुरुष को खुद को तरो-ताज़ा करने के लिए एकांत की आवश्यकता पड़ती है और मेष राशि की महिला को भी इससे कोई परहेज नहीं होता तथा वो खुद भी अकेले में शांतिपूर्वक कुछ समय बिताना पसंद करती है। लेकिन अगर दोनों ही एक-दूसरे पर राज करने के बारे में सोचें तो आप दोनों के रिश्ते के लंबे समय तक चल पाने की संभावना कुछ कम ही रहती है। क्योंकि आप दोनों में ही घर का मुखिया बने रहने की भावना प्रबल रहती है। हालांकि आप दोनों एक-दूसरे का साथ लंबे समय तक निभाते हैं, लेकिन अगर आपमें तलाक हो जाए तो फिर ये रिश्ता बहुत ही उग्र रूप धारण कर लेता है। हो सकता है कि दोनों को कानून की मदद भी लेनी पड़े। लेकिन कुल मिला कर ये रिश्ता बहुत ही रोमांचक होता है। लेकिन, इसके लिए मेष महिलाओं को मेष पुरुषों के आदेशों को मानने की कोशिश करनी चाहिए।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें