लव कम्पेटिबिलिटी मेष पुरुष वृश्चिक महिला

मेष
Kundli Matching
वृश्चिक

ये रिश्ता मेष-मेष के रिश्ते से समानता रखता है। जिस तरह एक ही घर में दो नेता नहीं रह सकते उसी तरह ये रिश्ता भी एक आदर्श रिश्ता साबित नहीं हो पाता। जब तक कि जन्म से ही इनमें से किसी एक के या दोनों के ही ग्रहों में कोई बाधा ना हो मंगल ग्रह द्वारा शासित इन दोनों ही राशि के लोगों का व्यवहार बहुत ही सकारात्मक होता है। साधारण शब्दों में ये भी कहा जा सकता है कि अगर आपके ग्रह एक-दूसरे से मेल खाएं तो ये एक बहुत ही सुंदर संयोग साबित हो सकता है, लेकिन ऐसा बहुत कम ही हो पाता है। ऐसा इसलिए होता है कि दोनों ही पैदाइशी लीडर हैं तथा दोनों ही मार्ग दिखाने में विश्वास रखते हैं लेकिन ये तो सभी जानते हैं कि एक समय में केवल एक ही व्यक्ति मार्गदर्शन कर सकता है, दूसरे को तो उसका अनुसरण करना ही पड़ेगा। हालांकि वृश्चिक महिला मेष को सैक्स के दृष्टिकोण से बहुत पसंद करती है, लेकिन आपके बीच की रुचियाँ अधिकतर एक-दूसरे के विपरीत ही होती हैं। आप दोनों को ही एक-दूसरे के आदेशात्मक व्यवहार से घृणा होती है। इसलिए इस रिश्ते को ना बनाया जाए तो ही अच्छा होता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें