लव कम्पेटिबिलिटी मेष पुरुष मिथुन महिला

मेष
Kundli Matching
मिथुन

इन दोनों में सैक्स को लेकर मतभेद होने के कारण ये रिश्ता बहुत लंबे समय तक नहीं चल पाता। मिथुन जिस पर कि बुध शासन करता है, प्यार के क्षेत्र में अहम् भूमिका निभाता है। लेकिन, मंगल शासित मेष की भावनाएं रूढ़िवादी मिथुन के लिए बहुत ही आधुनिक हो जाती हैं। मिथुन को बुद्धिमत्तापूर्ण तरीके से शारीरिक संबंध बनाना पसंद आता है। लेकिन मेष को सैक्स के मामले में ये मानसिक दृष्टिकोण बिल्कुल पसंद नहीं आता, जिसके कारण कुछ समय बाद ही वैचारिक मतभेद के चलते दोनों एक-दूसरे के साथ नहीं रह पाते। हालांकि ये कोई बहुत अच्छा संबंध तो नहीं होता, लेकिन थोड़ी समझ व प्रयास से इसे सुधारा जा सकता है। किसी भी और रिश्ते की तरह प्यार हर चीज़ को हरा देता है। मिथुन अगर हर बात में वास्तविकता के पीछे भागना छोड़ दें और मेष भी थोड़ा शांत हो जाए तो ये रिश्ता बना रह सकता है। मिथुन को ये बात समझनी चाहिए कि मेष कोई राक्षस नहीं हैं। उसमें बहुत सी विशेषताएं भी हैं। बात सिर्फ इतनी ही है कि मेष की ऊर्जा का स्तर इतना ज्यादा होता है कि मिथुन के लिए उसके साथ चल पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें