लव कम्पेटिबिलिटी मेष पुरुष तुला महिला

मेष
Kundli Matching
तुला

उत्साही व रोमांटिक तुला का भावुक व बिजली जैसे वेग वाले मेष के साथ बहुत ही सुंदर संयोग बनता है। और ये बात तब तो ख़ासतौर से सच साबित होती है जब कि दोनों का ही मानसिक व सांस्कृतिक सोच का स्तर एक समान ही हो। लेकिन अगर आप दोनों में इन बातों में समानता ना हो तो फिर मसला वैसा नहीं होता। तुला मेष में जो भावनाएं जगृत करती है मेष उनकी प्रशंसा करता है। लेकिन बहुत ज्यादा अच्छाई से भी बात बिगड़ सकती है, इसलिए इस रिश्ते को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आपमें संतुलन बना रहे। आप दोनों में ही एक-दूसरे की कमियों को सहन करने की गुंजाइश होती है, इसलिए ये रिश्ता इसी तरह से पूरी जिंदगी चलता रहता है। तुला की भावुकता तथा कला व संस्कृति के प्रति तुला से उल्टे स्वभाव वाले मेष का रुझान कभी-कभी कुछ ज्यादा ही कष्टदायक हो जाता है, लेकिन फिर भी मेष उसे ये सब करने की पूरी आजादी दे देते हैं। इसलिए यहां अग्नि तत्व वाले मेष तथा सौम्य व भावुक तुला के बीच एक बहुत ही सुंदर संयोग देखने को मिलता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें