लव कम्पेटिबिलिटी मेष पुरुष वृषभ महिला

मेष
Kundli Matching
वृषभ

ये एक बहुत ही मजबूत संबंध साबित हो सकता है। शुक्र जो कि प्यार का प्रतीक है, वृष राशि की महिला पर शासन करता है और मेष को अपनी साथी में इसी की तलाश रहती है। उसे वृष की जमीन से जुड़े रहने की आदत भी बहुत पसंद आती है। लेकिन, इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आप दोनों में कुछ मतभेद भी हो सकते हैं। और दोनों को एक-दूसरे की जो बातें पसंद आती हैं वो ही आपके बीच मतभेद का कारण भी बन सकती है। लेकिन सैक्स की दृष्टी से ये रिश्ता बहुत ही रोमांच से भरा हुआ साबित होता है और इस कारण आपकी दोस्ती को और भी मजबूती मिलती है। मेष को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो अपना गुस्सा वृष पर ना निकाले, क्योंकि ऐसे में वो बहुत ही घबरा जाते हैं। हालांकि मेष बहुत ही ऊर्जावान् व आदेशात्मक प्रवृत्ति वाले होते हैं, लेकिन वृष को उनके साथ कोई परेशानी नहीं आती। उसे मेष के साथ चलने में थोड़ी सी मेहनत तो जरूर करनी पड़ती है, लेकिन उत्साहवश उन्हें वो परेशानी महसूस ही नहीं होती। वृष पर शुक्र का शासन होता है और इसी कारण ये बहुत ही भावुक भी होते हैं, लेकिन, समान स्तर पर ये मंगल द्वारा शासित मेष को समय-समय पर उसकी कमियों के बारे में बताने से भी नहीं चूकते।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें