लव कम्पेटिबिलिटी मेष पुरुष कर्क महिला

मेष
Kundli Matching
कर्क

इन दोनों में संबंध बना रहना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। कर्क पर चंद्रमा शासन करता है जो कि उन्हें मूडी, भावनात्मक तथा रहस्यमयी बना देता है। उसे पुरानी बातों के साथ जीने में मज़ा आता है इस कारण उसके लिए उन बातों व झगड़ो को भुला पाना संभव नहीं होता जो कि शुरुआत में हुए हों। ऐसा भी कहा जाता है कि अगर आपने पहला साल ठीक से निकाल लिया तो बाकी समय गुजारना बहुत आसान हो जाता है। इस जोड़े के लिए ये बात सच भी साबित होती है। कर्क का रहस्यमयी व्यवहार मेष के खुलेपन से टकराता है। मेष भी मूड़ी होते हैं, लेकिन कर्क की तरह नहीं और अगर दो मूडी लोग साथ रहेंगे तो क्या होगा। या तो सब गड़बड़ हो जाएगा या फिर एक दम संतुलित। मान लीजिए कि अगर मेष अपने पूरे मूड में है, लेकिन कर्क नहीं, या फिर इसका उल्टा है तो खतरे की संभावना बढ़ जाती है। मेष जिस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं देता वो ही बात कर्क के लिए मानसिक पीड़ा देने वाली साबित हो सकती है। हालांकि कर्क राशि वाली महिला केंकड़े की तरह उन बातों से भाग खड़ी होती है जो बातें उसे पिछले समय में तंग करती रहीं हैं।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें