लव कम्पेटिबिलिटी मेष पुरुष कन्या महिला

मेष
Kundli Matching
कन्या

ये संबंध मेष व मिथुन के संबंध से बहुत समानता रखता है। कन्या, जिन पर कि बुध ग्रह राज करता है, मंगल ग्रह वाले मेष के साथ ज्योतिष के अनुसार आपका संयोग अच्छा नहीं बैठता। एक ओर जहां कन्या राशि वाले तार्किक व विश्लेष्णात्मक होते हैं वहीं दूसरी ओर मेष राशि वाले बहुत व्यग्र रहने वाले होते हैं। कभी-कभी आपके बीच का रिश्ता लंबे समय तक भी चलता रहता है, लेकिन फिर भी आप दोनों के लिए ही लगातार किसी चुनौती से कम नहीं होता। कन्या राशि वालों को एक सुसंस्कृत पुरुष की अपेक्षा रहती है जो कि मेष के आदेशात्मक व्यवहार से पूरी नहीं होती। अगर मेष राशि वाले कन्या की बात मानें, उनकी बुद्धिमानी को सराहें व उनकी तर्कशीलता को समझें तो ये रिश्ता बहुत लंबे समय तक खुशी से चल सकता है। साथ ही अगर कन्या राशि की महिला मेष पुरूष के नेतृत्व को माने, जो कि वो बहुत अच्छी तरह से कर सकता है तो ये एक ऐसा रिश्ता होगा जिसमें कि बुद्धिमानी व ख़ूबसूरती का सुंदर संगम होगा। दुर्भाग्यवश ये संयोग दोस्ती में तो बहुत ही अच्छा साबित होता है, लेकिन जहां अंतरंग रिश्तों की बात आती है तो तालमेल बैठ पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। लेकिन फिर भी ये रिश्ता आगे बढ़ाया जा सकता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें