लव कम्पेटिबिलिटी मेष पुरुष मीन महिला

मेष
Kundli Matching
मीन

भावुक व्यवहार होने के कारण मीन राशि की महिला को उग्र व्यवहार वाले मेष के साथ कुछ कम ही आराम मिल पाता है। सौम्य व मृदु व्यवहार होने के कारण वो अपने साथी की प्रज्वलित शारीरिक इच्छाओं को पूरा नहीं कर पाती। मीन एक रोमांस से भरपूर व सपने देखने वाला चिन्ह है तथा अपने साथी से इस बात की अपेक्षा रखती है कि उसका साथी उसके साथ सौम्यता से पेश आएगा। लेकिन मेष राशि का साथी ऐसा कर पाने में पूरी तरह से असफल रहता है। इस रिश्ते की सफलता के लिए ये जरूरी है कि मेष राशि का पुरुष अपनी मीन राशि की महिला साथी की सौम्य व मृदु भावनाओं को समझे व उसी के अनुरूप व्यवहार करे। नैप्च्यून जो कि बहुत उच्च दिमाग का ग्रह है, मीन को कुछ विशेष योग्यताएं देता है। जब तक कि मेष राशि का पुरूष वास्तविकता से ऊपर उठ कर कल्पना के आसमान में सैर करने को तैयार ना हो इस संबंध के सफल होने की संभावना कुछ कम ही रहती है और कभी-कभी तो ये संभव ही नहीं हो पाता। मीन राशि वाले मेष के अंदर की आग का सामना नहीं कर पाते। आप दोनों में शायद ही ऐसी कोई बात होती है जिसका कि मिलान किया जा सकता हो, सिवाय इसके कि दोनों में से कोई एक मानव व्यवहार की विपरीत दिशाओं का आनंद लेना चाहे।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें