लव कम्पेटिबिलिटी सिंह महिला धनु पुरुष

सिंह
Kundli Matching
धनु

ज्यादातर ये एक अच्छा संबंध ही साबित होता है। ये कहा जाता है कि लोहे को लोहा ही काट सकता है और ये बात आप दोनों की शादी के लिए एक दम सही बैठती है। आप दोनों को ही बदलाव तथा उत्साह बहुत पसंद है तथा दोनों ही जीवन को खुशी से जीना पसंद करते हैं। दोनों में ही राज करने की प्रबल इच्छा होती है और यहीं से खतरे की शुरुआत भी हो जाती है अगर धनु, सिंह को किनारे करने की कोशिश करे तो। धनु अपने आजाद व्यवहार के कारण बदला लेने पर उतारु हो जाता है, जिसके कारण आपके रिश्ते में गांठ पड़ जाती है। लेकिन ज्यादातर ये रिश्ता सफल ही रहता है जब तक कि धनु बहुत ज्यादा आजादी की मांग ना करने लगे व सिंह अपना प्रभुत्व जताना बंद ना कर दे। सिंह को खुद को शांत करने में ज्यादा समय नहीं लगाना चाहिए तथा बिना किसी रुकावट के अपने धनु साथी को अपनी बात कहने का पूरा मौका देना चाहिए तथा कोशिश करनी चाहिए कि उसको हर बात में सलाह ना देते रहें। उसे अपने साथी के साथ पूरी ईमानदारी तथा प्यार से पेश आना चाहिए। सिंह लोग किसी भी बात को बहुत जल्दी समझ जाते हैं। धनु राशि वालों को सिंह से बहुत कुछ सीखना होता है तथा उन्हें हर कदम पर सिंह की मदद की जरूरत पड़ती है। वो हमेशा सिंह की छत्तर-छाया में रहना पसंद करते हैं। लेकिन सिंह को भी धनु की सरलता बहुत पसंद आती है। इस राशि के पुरुष जोकर की तरह हँसाने वाले होते हैं जबकि सिंह राशि की महिलाएं शेरनियाँ होती हैं और मिल कर आप एक रंग बिरंगी दुनिया का निर्माण करते हैं।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें