लव कम्पेटिबिलिटी सिंह महिला वृषभ पुरुष

सिंह
Kundli Matching
वृषभ

सिंह इतने आत्मकेन्द्रित होते हैं कि वृष का पूरा ध्यान उन्हीं पर रहता है। वृष राशि वाले इतने जिद्दी होते हैं कि दिखावा करना नहीं छोड़ते। सिंह राशि की महिला एक ऐसे पुरुष की तलाश में रहती है जो उसे रानी की तरह रखे तथा उसे जीवन के सभी सुख देने की कोशिश करे। इसलिए उसे वृष पुरुष के साथ उदासीनता ही रहती है, क्योंकि वो उससे सीधा-साधा जीवन व्यतीत करने की उम्मीद रखता है। वृष की सबसे बड़ी विशेषता ये होती है कि वो दुनिया को व्यवहारिकता से देखना पसंद करते हैं। वो अपना पैसा और भावनाएं दोनों को आने वाले समय के लिए बचा कर रखना पसंद करते हैं। हालांकि आप दोनों के अलग-अलग विचारों को लेकर आपकी लड़ाई भी होती है और वो तब तक रहती है जब तक कि बादलों से गरजने की आवाज ना आने लगे। जब तक कि वृष अपनी जलन को दूर रखते हैं व सिंह को उसकी इच्छा के अनुसार चलने देते हैं तब तक तो उनका रिश्ता शांतिपूर्वक चलता रहता है। सिंह को अधिकार दिखाना पसंद है, लेकिन वृष मजबूत इरादे वाले मगर शांत होते हैं। लेकिन अगर उनकी जरूरतें पूरी ना हों तो वो तलवार निकालने में भी नहीं हिचकते।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें