लव कम्पेटिबिलिटी सिंह महिला मिथुन पुरुष

सिंह
Kundli Matching
मिथुन

मिथुन अपने आकर्षण से सिंह को अपने काबू में कर लेता है। जब वो सिंह राशि की महिला से बात करता है तो वो बड़ी चतुराई से ठंडी बातों को चापलूसी की गर्म बातों के बीच में रख कर परोसता है। हर सिंह महिला की ये तीव्र इच्छा होती है कि वो उस आदमी को काबू में रख सके जिसे वो प्यार करती है, जिस पर वो पूरा भरोसा कर सकती है, जो उससे ज्यादा सुदृढ़ है और जिसे उसका साथ बिना किसी शर्त के मंजूर है। लेकिन उसके लिए मिथुन राशि के पुरुष को काबू में रख पाना बहुत ही कठिन होता है। मिथुन राशि के पुरुषों के लिए हर राशि की महिलाएं एक जैसी ही होती हैं। उसे हर किसी पर शक ही रहता है। सिंह महिला को उसका विश्वास जीतना पड़ता है तथा उसे इस बात का विश्वास दिलाना पड़ता है कि वो औरों से हर तरह से अलग ही है। और अगर वो उसे काबू में कर लेती है तो फिर दोनों में से किसी को भी किसी से जलन नहीं होती। अगर सिंह महिला को ठीक से प्यार मिले तो उससे ज्यादा प्यार करने वाली कोई और औरत हो ही नहीं सकती। उसके लिए शारीरिक मिलन का अर्थ भावनात्मक रूप से एक दूसरे को समझना होता है। इस राशि के पुरुष व महिला दोनों ही काफी खर्चीले होते हैं। तथा कपड़ों, यात्रा, साहित्य तथा कला पर खुले दिल से खर्चा करना पसंद करते हैं। अगर सिंह राशि की महिला अपने मिथुन राशि के पुरुष की जरूरतों को समझ ले और उसे आजाद रहने दे और उसी तरह मिथुन पुरूष अपनी सिंह साथी की शासन करने तथा अपनी शान में जीने की अदा को समझ ले तो अग्नि और हवा का ये मेल बहुत ही शुभ साबित होता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें