लव कम्पेटिबिलिटी सिंह महिला सिंह पुरुष

सिंह
Kundli Matching
सिंह

इन दोनों में इतनी समानताएं होती हैं कि इन्हें अलग-अलग पहचान पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। ये दोनों ही बहुत रोमांटिक होते हैं, दोनों ही प्यार करना और प्यार पाना पसंद करते हैं। इनमें इतना प्यार होता है कि बिना बोले ही हाव-भाव से सब कुछ समझ जाते हैं। इन में इतना लगाव होता है कि उनके बिना किसी को बताए ही लोग समझ जाते हैं कि ये दोनों एक साथ रहने के लिए ही बने हैं। हालांकि ये एक बहुत ही शुभ संबंध होता है, लेकिन ये हमेशा सच हो ऐसा भी जरूरी नहीं है। सिंह बहुत ही प्यारे इंसान होते हैं तथा हमेशा सभी के आकर्षण का केंद्र बने रहना पसंद करते हैं। इन्हें अपने ग्रुप का मुखिया बन कर रहना बहुत अच्छा लगता है। क्योंकि दोनों ही लीडर बनने की होड़ में रहते हैं, इसलिए इनमें मतभेद भी हो सकता है। ये संबंध तभी बना रह सकता है अगर महिला घर पर राज करे तथा पुरुष बाहर के कामों को पूरा करने की कोशिश करे। ये संबंध बिल्कुल ऐसा ही होता है जैसे कि एक ही देश में दो राजाओं को रहना। हालांकि ये देश इनके लिए इतना बड़ा नहीं होता कि दोनों आराम से रह सकें, लेकिन फिर भी ये आपस में एक दूसरे को इतना पसंद करते हैं कि ये बात उनके ध्यान में ही नहीं आती। इनमें वो सभी विशेषताएं होती हैं जो कि एक अच्छी दोस्ती को बनाए रखने के लिए जरूरी होती हैं। जरूरत के समय ये लोग जितनी हिम्मत से उसका सामना करते हैं कभी -कभी झूठे गुमान में आकर एक दूसरे से झगड़ भी पड़ते हैं। लेकिन ये बात भी सच है कि ये दोनों ही एक दूसरे को इतनी अच्छी तरह से जानते व पहचानते हैं कि इस बात से भी उन्हें दुख नहीं पहुंचता। इनके बीच इस बात को लेकर हमेशा तनाव रहता है कि दोनों में से कौन ज्यादा आगे है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें