लव कम्पेटिबिलिटी सिंह महिला मेष पुरुष

सिंह
Kundli Matching
मेष

अग्नि तत्व वाले ये दोनों ही लोग ज्योतिष के हिसाब से एक दूसरे के लिए ही बने हैं। ये एक बहुत ही अच्छा संबंध होता है, जिसमें दोनों ही लोग भावुक होते हैं। सिंह राशि की महिला घमंडी, आत्म केंद्रित तथा दिखावा करने वाली होती है जो कभी भी किसी के सामने झुकना पसंद नहीं करती। जबकि मेष पुरुष सतर्क होते हैं जो कि कभी भी अपनी सभ्यता नहीं छोड़ते तथा ये बताने में कभी पीछे नहीं रहते कि वो अपने साथी को कितना प्यार करते हैं और उनके लिए वो महिला बहुत विनम्र स्वभाव की होती है। अगर मेष, सिंह राशि की महिला को कमान संभालने दें तो वो उनको भी अपने नियंत्रण में रखने की क्षमता रखती है। सिंह के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहना बहुत महत्वपूर्ण होता है, लेकिन मेष के लिए भी ये कुछ कम नहीं होता। सिंह राशि वाली महिला के साथ मेष राशि वाले पुरुष बहुत विनम्र रहते हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं होता कि वो कभी किसी बात से नाराज नहीं होते या वो हमेशा उसकी हर बात से सहमत ही रहते हैं। कभी-कभी के झगड़े से उनके प्यार को और मजबूती मिलती है, वो एक दूसरे के बारे में और ज्यादा सोचने लगते हैं तथा उनके प्यार में उदासीनता नहीं आने पाती। आप दोनों को समय समय पर खुद को ताजा करते रहने की जरूरत होती है। आप दोनों में एक विशेषता होती है कि आप जितने अच्छे दोस्त होते हैं उतने ही अच्छे प्रेमी भी होते हैं। कभी-कभी भावनाओं में बह कर हो सकता है कि आप एक दूसरे के लिए कोई बात कह दें, लेकिन आप एक दूसरे पर पूरा भरोसा करते हैं।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें