लव कम्पेटिबिलिटी सिंह महिला मीन पुरुष

सिंह
Kundli Matching
मीन

आग के समान सिंह व पानी के जैसा मीन, इस रिश्ते को ऐसे ही समझाया जा सकता है। मीन अपनी मधुरता व सौम्यता से अग्नि तत्व वाले सिंह को बहुत आकर्षित करते हैं। इसके अलावा ये हर किसी की बात को पूरी लगन से सुनते हैं। सिंह महिला को ये पसंद आता है कि मीन उसकी बात सुन रहा है तथा मीन इस दिशा में बहुत अच्छा रोल निभाता है। कभी-कभी सिंह की उग्रता मीन के लिए बहुत ज्यादा उग्र हो जाती है। लेकिन मीन अपनी सहनशीलता के बल पर सिंह की उग्रता को शांत कर ही लेता है। मीन का दिल जब बहुत दुखी हो जाता है तो फिर उसको संभालना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में ये बहुत खतरनाक साबित हो जाता है। यदि सिंह महिला मीन पुरुष के अकेलेपन में विघ्न डाले तो मीन के लिए यह भी असहनीय हो सकता है। मीन राशि पर निर्भर रहना सिंह राशि वालों को बहुत पसंद आता है। अगर सिंह उसके विश्वास को ठेस पहुँचाते हैं तो फिर मीन के गुस्से को काबू करना बहुत ही मुश्किल होता है। लेकिन मीन राशि वाले व्यवहार से ही माफ करने वाले व हर गलती को आसानी से माफ करने वाले होते हैं। सिंह महिला व कुम्भ राशि के पुरुष को अपने रिश्ते में दूरी नहीं आने देनी चाहिए। एक बार दूरी आ जाए तो फिर वो बढ़ती ही जाती है, जिससे अलगाव ही बढ़ता है। अगर दोनों अपने झगड़ों को अलग रखें तो दोनों में ही एक दूसरे से सीखने की कला होती है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें