लव कम्पेटिबिलिटी सिंह महिला तुला पुरुष

सिंह
Kundli Matching
तुला

अगर ये लोग एक साथ एक ही घर में रहें तो इन दोनों के रिश्ते की उम्र बहुत ही लंबी होती है, क्योंकि दोनों को ही सामाजिक कामों में समय बिताना बहुत अच्छा लगता है। और, भाग्य से तुला पुरुष के पास हर उस परेशानी का इलाज होता है जो उन्हें सामाजिक कामों को करने से मिलती है। उसका प्यार अपनी शेरनी के लिए एक दम सच्चा होता है। तुला पुरुष की ये विशेषता होती है कि वो अपनी सिंहनी को इस बात का एहसास कराता रहता है कि वो उसके लिए बहुत ख़ास है। हालांकि आप दोनों में बहुत सी समानताएं होती हैं, लेकिन फिर भी आप में कभी-कभी भावुकता के कारण मतभेद भी हो जाता है। सूर्य ग्रह वाला सिंह तथा शुक्र ग्रह वाला तुला मिल कर इस संबंध को बहुत ही सुंदर संयोग बनाए रखते है। आप दोनों में संवाद भी हमेशा बहुत ही सुंदर होता है। अगर आप सेना में काम करते हैं तो अपने कैरियर की ऊँचाईयों को छू सकते हैं। आप दोनों राशि वालों को विलासिता बहुत पसंद होती है। हालांकि सिंह की ये मांग कि उसके साथी का ध्यान उस पर ही केंद्रित रहे, इस बात से आप दोनों में परेशानी भी पैदा हो जाती है। कभी-कभी तुला सिंह से जलन भी करने लगता है और इससे तुला के गुस्से का पारा भी चढ़ने लगता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें