इन दोनों ही राशियों में अधिकारिता व अपना प्रभाव दिखाने की भावना रहती है। एक बात जो सिंह और वृश्चिक में समान होती है वो है एक दूसरे की दिल से इज्ज़त करना। ज्यादातर सिंह महिलाओं व वृश्चिक पुरुषों का साथ बहुत ही अच्छा रहता है। ये संबंध दो चमकदार राशियों का मिलन होता है। वृश्चिक भावुक होते हैं और अगर कभी सिंह को कोई बात बुरी लगे तो इस बात का उन्हें तुरंत ही एहसास भी हो जाता है। वृश्चिक, सिंह की बहुत ही इज्ज़त करने वाले तथा पूरी तरह से ईमानदार होते हैं। सिंहनी को किसी और राशि वालों से इतना प्यार व इज्ज़त नहीं मिल सकती। हालांकि दोनों ही जिद्दी किस्म के इंसान होते हैं तथा एक दूसरे पर राज करने की इच्छा भी दोनों में ही होती है। लेकिन सिंह महिला की इच्छाएं अपने लिए कुछ ज्यादा ही होती हैं, जिसके कारण वृश्चिक को उसे संभाल पाना कुछ मुश्किल हो जाता है। आपसी जलन ही आपके पारिवारिक झगड़ों का मुख्य कारण होती है। हालांकि ये एक बहुत ही सुंदर संयोग होता है, लेकिन एक दूसरे की इज्ज़त किए बिना आने वाला रास्ता कांटों से भरा ही रहेगा। एक बार सिंह महिला व वृश्चिक पुरुष अपने लक्ष्य को पहचान लेते हैं और मिल कर एक ही रास्ते पर चलते हैं तो फिर कोई भी कमाल हो सकता है। अगर सिंह राशि की महिला वृश्चिक पुरुष की भावनाओं व समर्पण की कद्र करे तथा उसकी बात को माने और ऐसे ही वृश्चिक पुरुष भी अपनी सिंहनी के तेज तथा उसकी उदारता का महत्व पहचाने तो आपके जीवन में आने वाले सभी तनाव आसानी से ख़त्म हो सकते हैं।