लव कम्पेटिबिलिटी सिंह महिला कन्या पुरुष

सिंह
Kundli Matching
कन्या

आप दोनों का संबंध खुशियों से भरा रहता है। आकर्षक सिंह, कन्या की तर्कशीलता को नज़रअंदाज़ कर देते हैं तथा कन्या को भी सिंह के साथ रहना बहुत ही अच्छा लगता है। सिंह को कन्या का अपने आस-पास के वातावरण के प्रति सतर्क रहना बहुत अच्छा लगता है। अगर कन्या, सिंह को आकर्षण का केन्द्र बना रहने दे और उसकी बातों का ज्यादा विश्लेषण ना करे तो इनके संबंध में कभी कोई रुकावट आने की संभावना नहीं होती। हालांकि ये बहुत मुश्किल होता है। ये एक ऐसा रिश्ता है जो कि इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी आपसी समझ कैसी है। जहाँ तक प्यार का सवाल है सिंह कन्या को खुश रखने की कोशिश करता है। व्यवसाय में अगर सिंह कन्या से आगे रहे तथा कन्या उसकी बात का अनुसरण करे तो परिणाम बहुत ही अच्छे रहते हैं। कन्या राशि के पुरुष बहुत व्यवहारिक तथा रूढ़िवादी होते हैं जिन्हें बेकार का खर्चा करना तथा किसी चीज़ को बिगाड़ना बहुत बुरा लगता है। इस रिश्ते को निभाने के लिए कन्या राशि के पुरुष को हर बात में मीन-मेख व कमियाँ निकालने की आदत को छोड़ देना चाहिए। सिंह अपने गर्व के कारण कन्या के विश्लेषण को सहन नहीं कर पाते। सिंह को स्थिर करने के लिए कन्या को बहुत चतुराई से काम लेना चाहिए। कन्या राशि वालों को सिंह राशि वालों की बुद्धिमानी से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें