लव कम्पेटिबिलिटी तुला महिला कर्क पुरुष

तुला
Kundli Matching
कर्क

ये सभी रिश्तों में से एक बहुत ही रोचक व चुनौतीपूर्ण संबंध होता है। इन दोनों में सामंजस्य बना रहना भी बहुत ही मुश्किल होता है। तुला व कर्क का संबंध ऐसा होता है, जो उन्हें जीवन की कठिनाइयों का सामना करना सिखाता है। कर्क व आजादी पसंद करने वाली तुला की मानसिकता भी आपस में मेल नहीं खाती। अगर किसी बात पर झगड़ा हो जाए तो दोनों एक दूसरे से बात किये बिना कई दिन तक रह सकते हैं। तुला की अपनी ओर ध्यान आकर्षित करने की इच्छा के कारण वो उदासीनता के घेरे में आ जाता है, जिससे कि परिस्थितियां विस्फोटक हो जाती हैं। कर्क को तुला का खर्चीलापन पसंद नहीं आता तथा तुला को कर्क का उस पर बेकार में शक करना बहुत बुरा लगता है। आपके झगड़े को सुलझा पाना बहुत मुश्किल होता है। कर्क राशि वाले तुला की ईमानदारी का फायदा अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए उठाने में भी नहीं हिचकते। हालांकि ये हवा और पानी तत्व वाले होते हैं, लेकिन फिर भी चंद्रमा व शुक्र स्वामी ग्रह होने के कारण इनमें बहुत सी समानताएं भी होती हैं। तुला को देना पसंद है और ये ही कर्क के लिए भी सही बैठता है। तुला को कर्क की ईमानदारी व दयालुता बहुत पसंद आती है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें