लव कम्पेटिबिलिटी तुला महिला सिंह पुरुष

तुला
Kundli Matching
सिंह

भावुक तुला के लिए सिंह का गर्वीला स्वभाव असहनीय हो जाता है। हालांकि आप में बहुत सी समानताएं होती हैं जो कि आपके रिश्ते को मधुर बनाती हैं। सूर्य ग्रह वाला सिंह तथा शुक्र ग्रह वाली तुला दोनों को ही विलासिता तथा जीवन में सुन्दर चीजों से लगाव होता है और दोनों को ही चाटुकारिता पसंद आती है। आप दोनों का झुकाव कला की ओर भी हो सकता है। तुला को लगातार चापलूसी करना पसंद आता है, जिससे कि परेशानी हो सकती है। लेकिन सिंह व तुला की दोस्ती सबसे अधिक भरोसेमंद भी होती है। आप दोनों के बीच संप्रेषण बहुत ही सटीक होता है। अगर आप सेना में काम करें तो बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं। शादी के बाद सिंह राशि के पुरुष पर पहले से ज्यादा भरोसा किया जा सकता है। उन्हें अच्छा लगता है कि कोई उन्हें प्यार करे व हर रात उनकी प्रतीक्षा करे। तुला राशि की महिला उनके चुम्बकीय आकर्षण के कारण उनकी ओर खिंची रहती है, इसलिए आप दोनों के बीच संबंध बना रहता है। हालांकि सिंह की ये इच्छा कि तुला हमेशा उनका ही ध्यान रखे, रिश्ते को खराब कर सकती है। कभी-कभी सिंह अपने साथी की बात को नहीं समझते तथा जल्दी ही उन में जलन की भावना विकसित हो जाती है। सिंह के गुस्से के कारण उनकी तुला साथी को कभी-कभी उन से दूर भी जाना पड़ता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें