लव कम्पेटिबिलिटी तुला महिला मीन पुरुष

तुला
Kundli Matching
मीन

चाहे वो कितनी भी मधुर तथा विनम्र क्यों ना हो और चाहे वो कितना भी बहादुर व सभ्य क्यों ना हो जब किसी रिश्ते पर राज करने की बात आती है तो अंतिम निर्णय तुला राशि वाले ही लेते हैं। मीन राशि का पुरुष अपनी तुला साथी को शारीरिक व भावनात्मक दोनों रूप से आकर्षित करता है। वो अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करते समय पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर हो जाता है, जैसे कि वो महिला उसके लिए कोई अजनबी हो और तब उसके सारे तर्क बेकार हो जाते हैं। लेकिन, इनके बीच आकर्षण हमेशा बना रहता है। अंतरंग क्षणों में ये बात ख़ासतौर से सच होती है। मीन को तुला का साथ बहुत अच्छा लगता है, लेकिन तुला को क्योंकि सामाजिकता ज्यादा पसंद आती है, इसलिए इससे इनके रिश्ते में जलन व ग़लतफ़हमी पैदा हो सकती है। तुला राशि वाले किसी के साथ भी सामंजस्य बना लेते हैं। लेकिन मीन बहुत कम लोगों के पास जाना पसंद करते हैं और इस बात को लेकर इन दोनों में अनबन भी हो जाती है। हमेशा शिकायत करते रहने के कारण तुला को बहुत गुस्सा भी आ जाता है। हालांकि वो अपना अधिकार जमाती है तथा सामाजिक कामों में लगी रहती है फिर भी मीन जानता है कि तुला से ज्यादा उसे कोई और समझ ही नहीं सकता। और उसी की वजह से वो खुद पर विश्वास कर पाता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें