लव कम्पेटिबिलिटी तुला महिला कुंभ पुरुष

तुला
Kundli Matching
कुंभ

शादी करने के लिए ये एक बहुत ही सुंदर संयोग होता है। कुम्भ राशि वालों का तुला के साथ बहुत बढ़िया तालमेल बैठता है। ये दोनों ही ख़ूबसूरती, समाज व लोगों से मिलना-जुलना पसंद करते हैं। अगर कोई परेशानी कभी आती भी है तो वो कुम्भ के अजीबोगरीब व्यवहार के कारण ही आती है, क्योंकि वो कभी-कभी बिना किसी कारण ही बात करना बंद कर देता है तथा एकांत मे चला जाता है। ऐसे में सबसे अच्छा यही होता है कि कुछ समय के लिए उसे अकेले ही रहने दिया जाए। अगर तुला उससे इस बारे में कोई बात ना करे तो कुछ समय बाद खुद ही सब कुछ फिर से सामान्य हो जाता है। इन राशियों के लोग प्राकृतिक रूप से ही एक दूसरे के मित्र होते हैं। जहाँ तुला व्यक्तिगत रिश्ते रखने में माहिर होते हैं वहीं कुम्भ सामाजिकता निभाने में पारंगत होते हैं। अगर तुला कुम्भ की आदत को समझे तो इनके बीच किसी तरह का मनमुटाव होने की संभावना कम ही होती है। कुम्भ अगर समझता है कि वो सही है तो दुनिया की कोई ताकत उसे उसकी बात से हिला नहीं सकती। छोटी-मोटी बातों को छोड़ कर ज्यादातर इनके बीच किसी तरह का मनमुटाव होने के कोई संकेत नहीं होते। अगर तुला राशि की महिला कुम्भ राशि के अपने साथी से प्यार पाना चाहती है तो उसे अपने साथी को आगे चलने देना चाहिए व उसकी बात को मानने की कोशिश करनी चाहिए।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें