लव कम्पेटिबिलिटी तुला महिला मकर पुरुष

तुला
Kundli Matching
मकर

इन दोनों राशियों के संबंध की शुरुआत जितनी अच्छी होती है अंत उतना शुभ नहीं होता। हालांकि ये दोनों ही बहुत अच्छे इंसान होते हैं, लेकिन इनके ग्रह ज्योतिष के अनुसार अच्छे मित्र नहीं होते। तुला का शुक्र ग्रह उसे सभ्य, मधुर, खर्चीला व खुश रहने वाला बनाता है तथा मकर राशि का स्वामी शनि उसे कठोर, हमेशा पैसे की चिंता में लगे रहने वाला तथा कभी किसी भी बात से खुश ना होने वाले बनाता है। एक बात जो इन दोनों में बहुत अच्छी होती है वो है कि ये दोनों ही जो भी काम करते हैं बड़े पैमाने पर ही करते हैं। अगर ये सेना में काम करने का निश्चय करते हैं तो फिर ये दोनों एक ही दिशा में आगे बढ़ते हैं तथा जो चाहते हैं उसे हासिल करके ही रहते हैं। अगर मकर राशि वाले अपनी बात को खुल कर ना कहें तो इनके रिश्ते में परेशानी पैदा हो सकती है। मकर राशि के पुरुष मजाकिया, प्यारे व पूरी तरह से समर्पित होते हैं, लेकिन अपने जीवन में आने वाली महिला के प्रति उदासीन ही होते हैं। जबकि तुला राशि की महिला अपने संबंध की सफलता के लिए हर संभव प्रयास करती है तथा उसे पूरी जिम्मेदारी से निभाने की कोशिश करती है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें